पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा, पतंग हाई टेंशन लाइन में अटकने के कारण हुआ शॉर्ट सर्किट, 14 वर्षी बालक झुलसा, प्रतापगढ़ कच्ची बस्ती में पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा पतंग हाई टेंशन लाइन में अटकने के कारण हुआ शॉर्ट सर्किट शॉर्ट सर्किट से 14 वर्षी गोविंद करंट लगने से झुलसा मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया जिला प्रतापगढ़ चिकित्सालय हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय से किया उदयपुर रेफर जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी यूनिट में नहीं मिले डॉक्टर परिवार के लोगों ने जिला चिकित्सालय में इलाज नहीं कर उदयपुर रेफर करने का लगाया आरोप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे पीड़ित के परिवारजन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं कर पीड़ित के परिवार जनों को लौटाया खाली हाथ ओर कार्रवाई का आश्वासन दिया परिवार्जनों ने बताया की मोके डॉक्टर मौजूद नही ओर हॉस्पिटल मे कम्पोर्टर के हवाले जबकि परिजनों ने ये भी आरोप लगाये है की खुद कम्पोर्टर ने प्राइवेट गाड़ी बुला कर पेसेंट को उदयपुर रेफर किया मिली भगत के कारण किया जा रहा हैं रेफर ओर परिजनों ने हॉस्पिटल मे जमावड़ा किया ओर हंगामा भी ओर परिजनों ने कहाँ की हमारी कोई सुनवाई नही जिस कारण परिजन कल जाएंगे जिला कलेक्टर कार्यालय वहाँ पर लगायेगे अपनी गुहार
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ हिन्दू जागरण मंच ज़िला बैठक सुहागपुरा में संपन्न हुई