प्रतापगढ़ हिन्दू जागरण मंच ज़िला बैठक सुहागपुरा में संपन्न हुई

Shares

प्रतापगढ़ हिन्दू जागरण मंच ज़िला बैठक सुहागपुरा में संपन्न हुई, हिंदू जागरण मंच प्रतापगढ़ ज़िला की मासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार सुहागपुरा स्थित जैन धर्मशाला में किया गया जिसमे ज़िले के सभी खंड से प्रमुख दायित्वन कार्यकर्ता उपस्थित रहे हिंदू जागरण मंच ज़िला मीडिया प्रभारी ईश्वर लबाना ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई और संगठन के प्रमुख आयाम और कार्यों पर चर्चाकरते हुए नवीन दायित्वों की घोषणा की गई जिसमें सुहगपुरा खंड से खंड सयोजक शांतिलाल गुर्जर संपर्क आयाम आयुष जैन युववाहिनी आयाम रामलाल मीणा तुलसीराम मीणा देवधर्म गुर्जर आर्थिक आयाम टोनू जैन अवेध गतिविधि ईश्वर नागदा स्वावलंबन नरेंद्र मालवीय सवेदनशील राजेंद्र सेन सुहागपुरा नगर से नगर सयोजक दीपक सेन यशवंत गुर्जर दीपेश चौधरी संपर्क आयाम धर्मेंद्र चौधरी राहुल लोहार राजवर्धन सिंह जयदीप चौधरी लक्की लोहार युवा वाहिनी विजय गुर्जर मोनू टेलर पपला गुर्जर सोनू मालवीय अतुल रैदास विवेक सोनी महिला सुरक्षा सैजल जैन वंदना लोहार सुमन लोहार मंजु सोनी , भूमि सुरक्षा राज लोहार विजय गुर्जर अवैध गतिविधि यशवंत टेलर स्वावलंबन हितेश दमामी !
दलोट खंड से खण्ड सायोजक राजेश पाटीदार सहसायोजक नीतेश पाटीदार कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्रसिंह देवड़ा महिला सुरक्षा आयाम टीना शर्मा विधि आयाम पप्पू सिंह सोनगरा दलोट नगर से सयोजक शेरसिंह देवड़ा सहसयोजक रितेश टेलर युववाहिनी आयाम मुकेश पाटीदार
बोरदिया नगर से नगर सयोजक डॉ कुलदीप सिंह रामचंद्र जी वंदना बैरागी किरण राजपूत प्रतापगढ़ नगर से कार्यकारिणी सदस्य सोभा सोनी लोकेश सोनी इन सभी कार्यकृताओं को नवीन दायित्वों की घोषणा की गई बैठक में हिंदू जागरण मंच चितौड़ प्रांत भूमि सुरक्षा प्रमुख रितेश कुमार जैन ज़िला सयोजक प्रतापगढ़ गणेश कुमार लबाना ज़िला सहसयोजक अनिरुद्ध टेलर ज़िला सहसयोजक संजय साहू ज़िला युववाहिनी घनश्याम बारोलिया सह युवाहिनी राहुल गायरी संपर्क आयाम जितेंद्र बावरी नीलकमल सेन स्वावलंबन आयाम मनोज परिहार आर्थिक आयाम लेखराज पंडित और साथ ही सभी खंड और नग़र से कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

ALSO READ -  जनकल्याणकारी योजनाओं से आम नागरिकों एवं युवाओं को अवगत कराकर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करें - राजस्व मंत्री मीणा

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ हर्षोल्लास से हुआ जिला युवा युवा दिवस का आगाज

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment