बी.के. शिवानी दीदी का आत्मीय स्वागत फुलमाला व आतिशबाजी के साथ किया गया

Shares

मंदसौर – बी.के. शिवानी दीदी का आत्मीय स्वागत फुलमाला व आतिशबाजी के साथ किया गया, बम्ह्रा कुमारी शिवानी दीदी का आत्मकल्याण भवन पर कांग्रेस विधायक विपिन जैन, कांग्रेस प्रदेश कमेटी भोपाल महामंत्री रेखा राजेश मंडवारिया ओम शान्ति, बी.के. उषा बहन, श्यामा बहन, पत्रकार ब्रजेश जोशी, पार्षद प्रितम पंचोली, डॉ सुरेश पमनानी, मनहोर सौलंकी, जैठा भाई पमनानी दुबई, कमल जैन, दुर्गा भावननी, रेखा राजेश मंडवारीया, राजेश फरक्या, आदी द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ की पावन पवित्र नगरी मे बी.के. शिवानी बहन का आत्मीय स्वागत फुलमाला व आतिशबाजी के साथ किया गया। भगवान श्री पशुपतिनाथ की स्मृति चिन्ह पोरवाल समाज व जिला शान्ति समिति द्वारा भेट किया गया।

ये भी पढ़े – नित्यश्री एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

Shares
ALSO READ -  सुदामा चरित्र कृष्ण उद्धव सवांद श्री शुकदेव विदाई श्री भागवत पूजन का महत्व को समझाया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment