मोरटक्का नर्मदा ब्रिज से गुजर रहे दो बड़े ट्राले को पुलिस ने रोका,
मोरटक्का नर्मदा ब्रिज से गुजर रहे दो बड़े ट्राले को रोक कर मोरटक्का चौकी के आरक्षक सुखलाल खन्ना ने वापिस लाकर मोरटक्का पुलिस चौकी पर खड़ा किया,
शहरी नल जल योजना के बड़े पाइप से भरे दो ट्राले मोरटक्का पुलिस चौकी से गुजर रहे थे। पुलिस चौकी पर उपस्थित आरक्षक सुखलाल खन्ना ने उन्हें रोक कर 5-5 हजार का चालान काटते हुए पुलिस चौकी के सामने खड़ा करवा लिया।
आरक्षक सुखलाल खन्ना ने बताया कि नर्मदा ब्रिज पर लोडिंग और लोडिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है उसके बावजूद लोग यहां आकर अपने वाहन निकालने की कोशिश करते हैं।
आज भी हमने यह दो ट्रालौ को नर्मदा ब्रिज के पास रोककर वापस पुलिस चौकी के सामने खड़ा करवा लिया है। और वाहनों पर पांच-पांच हजार की चालानी कार्रवाई की गई
मध्य प्रदेश ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
also read ~ बड़वाह अस्पताल के डॉक्टर्स ने करीब तीन घंटे किया काम बंद