मनासा और नीमच के बिच हुआ टैक्टर और TUV गाड़ी का एक्सीडेंट, स्वराज कंपनी के मैनेजर की मौके पर मौत। मनासा से ने नीमच जा रहे दिनांक 01/12/2023 शाम 6:00 से 7: 00 बजे की घटना बताई जा रही है ? स्वराज कंपनी के मैनेजर की टैक्टर में भरा शुक्ले की ट्राली में भराने से हुआ TUV गाड़ी का एक्सीडेंट सूत्र । एक्सीडेंट में स्वराज कंपनी के मैनेजर की मौके पर मौत हो गई है। साथ में एक और स्वराज कंपनी के आदमी को उदयपुर रेफर किया गया है। सूत्रो के अनुसार दोनो स्वराज कंपनी के आदमी इंदौर के बताए जा रहे हैं।
also read ~ नगर के पास ग्राम उमर के हाथीपुरा चौराहे पर आज सुबह भीषण हादसा हो गया
WhatsApp Group
Join Now