पुलिस थाना शामगढ की चौकी चंदवासा को सम्पत्ति संबंधित अपराध मे मिली सफलता

पुलिस थाना शामगढ की चौकी चंदवासा को सम्पत्ति संबंधित अपराध मे मिली सफलता

मंदसौर

Shares

पुलिस थाना शामगढ की चौकी चंदवासा को सम्पत्ति संबंधित अपराध मे मिली सफलता, मात्र कुछ ही घण्टो मे माल मुल्जिम की पतारशी कर अपराध मे चोरी मश्रुका जेसीबी मशीन की जप्त।

कार्य का विवरणः- जिला मंदसौर मे संपत्ती संबंधित अपराधो की रोकथाम एवम् आरोपीयो की धरपकड हेतु श्रीमान अनुराध सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर व्दारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अति.पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील. एवम् सुश्री निकीता सिंह एसडीओपी सीतामऊ एवम् थाना प्रभारी शामगढ उपनिरीक्षक राकेश चौधरी के मार्ग दर्शन मे चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया एवम् उनकी टीम व्दारा चोरी गयी जेसीबी आरोपी से जप्त की गई ।

घटना का सक्षिप्त विवरणः दिनांक 29.11.2023 को फरियादी मुकेश लबाना ने रिपोर्ट किया की आज ग्राम बंजारी मे पेय जल के पाईप लाईन डालने का काम चल रहा था जहा पर मेरे जेसीबी क्रमांक RJ 35 EA 1213 के व्दारा काम किया जा रहा था मेरा ड्राईवर जेसीबी से दुर था एवम् तीन अज्ञात व्यक्ति आये और जेसीबी मशीन को लेकर के बिना बताये चले गये जेसीबी मशीन मे लगे सीसीटीवी को मोबाईल से देखने पर दो व्यक्ति मेरी जेसीबी को ले जाते हुए दिख रहे है । फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 572/2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । दोराने विवेचना के त्वरीत कार्यवाही करते हुए एक टीम गठीत कर अज्ञात आरोपी व जेसीबी की तलाश हेतु आसपास के थाने क्षेत्रो को अवगत करवाते हुए नाकाबंदी करवायी गयी तथा सायबर सेल मंदसौर की मदद से तथा फरियादी की निशादेही से गठीत टीम व्दारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी गोविन्दलाल पिता मोहनलाल लोहार निवासी ढाबला थाना उन्हेल जिला झालावाड के कब्जे से चोरी मश्रुका जेसीबी क्रमांक RJ 35 EA 1213 को जप्त करने मे सफलता हासिल की । आरोपी से अपराध मे संलिप्त आरोपीयो के बारे मे पुछताछ की जा रही है ।

ALSO READ -  ग्राम मुंजाखेड़ी में लगातार जारी है तालाब गहरीकरण का काम

गिफ्तार आरोपी- 1. गोविन्दलाल पिता मोहनलाल लोहार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ढाबला थाना उन्हेल जिला झालावाड

जप्तमश्रुकाः- एक जेसीबी मशीन क्रमांक RJ 35 EA 1213 किमती 30,00,000 /- रुपये

सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही मे उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ , उनि शिवांशु मालवीय थाना सुवासरा , उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी चंदवासा , उनि विकास गेहलोद चौकी प्रभारी रुनिजा , उनि कुलदीपसिंह राठौर थाना शामगढ , सउनि विक्रमसिंह वास्कले चौकी चंदवासा ,प्रधान आरक्षक सुरजपालसिंह , प्रधान आरक्षक राजसिंह तोमर प्रधान साइबर टीम के ऊनि रितेश नागर, प्रआरक्षक आशीष बैरागी, प्र आरक्षक मुजफ्फरुद्दीन, आरक्षक मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा ।

also read ~ मतगणना के दिन जैन कॉलेज व लॉ कॉलेज में रहेगी पार्किंग व्‍यवस्‍था, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *