केले से भरा आयशर वाहन पलटा हेल्पर की मौके पर हुई मौत

केले से भरा आयशर वाहन पलटा हेल्पर की मौके पर हुई मौत

खंडवा

Shares

केले से भरा आयशर वाहन पलटा हेल्पर की मौके पर हुई मौत, ओंकारेश्वर मूंदी थानां तर्गत गुयड़ा माता मंदिर के पास केले से भरा आयशर वाहन पलटा, जिसमे सवार हेल्पर शहीद पिता मकमूल (36) जाती मुसलमान निवासी आगरा (बाहर) की मौके पर ही मौत हो गई । मूंदी पुलिस ने मर्तक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं ड्राइवर जनवीद ने बताया की सामने से वाहन की लाइट पढ़ने से कुछ दिखाई नहीं दिया और गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से वह पलट गई। केले से भरा वाहन सागदा से कानपुर लेजाया जा रहा था। ड्राइवर को भी कुछ जगह हल्की चोट आई है।घटना रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मौके पर ए एस आई पूनमचंद पाटिल आरक्षक फजल मंसूरी पहुंचे और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है । शव को मूंदी शासकीय अस्पताल लाया गया । जहा से शव को पोस्टमार्डम के लिए लेजाया जायेगा।

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

also read – कटघड़ा में नर्मदा नदी के निर्माणधीन पुल से चोर छोटा हाथी वाहन से चोरी कर रहे सरिया,बाइक छोड़कर भागे,पुलिस ने किए जप्त चोरों के हौसले बुलंद

Shares
ALSO READ -  प्रशासन ने भाटखेड़ी खुर्द में देव स्थान की 5.47 हेक्टेयर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *