मंदसौर – 1133 मतदान केंद्रों पर 4532 मतदान कर्मी करवाएंगे मतदान की प्रक्रिया पूर्ण, 475 वाहन रहेंगे निर्वाचन कार्य हेतु अनुबंधित वाहन नोडल अधिकारी श्री राकेश शर्मा द्वारा बताया गया मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर को आने-जाने की व्यवस्था हेतु एवं मतदान सामग्री के लाने ले जाने हेतु कुल 475 वाहनों को अनुबंधित किया गया हैं। जिसमें से बस-253, जीप-153, ट्रक-12 ट्रैक्टर,-20, पिकअप-30, एसयूवी-7 कुल 475 वाहन अनुबंधित रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार आज मन्दसौर जिले में 17 नवंबर को मतदान होगा मतदान कर्मियों के द्वारा यह प्रक्रिया पूर्ण करवाई जाएगी जिसमें 475 वाहन रहेंगे निर्वाचन कार्य हेतु अनुबंधित वाहन नोडल अधिकारी श्री राकेश शर्मा द्वारा बताया गया मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर को आने-जाने की व्यवस्था हेतु एवं मतदान सामग्री के लाने ले जाने हेतु कुल 475 वाहनों को अनुबंधित किया गया हैं। जिसमें से बस-253, जीप 153, ट्रक-12, ट्रेकटर-20, पिकअप-30, एसयूवी-7 कुल 475 वाहन अनुबंधित रहेंगे और इसके लिए मतदान कर्मियों का आज तीसरा रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में मल्हारगढ़ मंदसौर, सुवासरा तथा गरोठ के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर, अपर कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया मंदसौर के 276 मतदान केंद्रों के लिये 304 मतदान दल, मल्हारगढ़ के 281 मतदान केंद्रों के लिये 309 मतदान दल, सुवासरा के 305 मतदान केंद्रों के लिये 335 मतदान दल एवं गरोठ के 271 मतदान केंद्रों के लिये 298 मतदान दल रहेगे। इन मतदान दलों में रिर्जव दल भी शामिल है। इन सभी मतदान कर्मियों को कल सुबह 8 बजे मतदान सामग्री प्रदान की जाएगी सभी मतदान दल अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री लेकर अपने- अपने मतदान केंद्रो पर जाएगे 1133 मतदान केंद्रों पर 4532 मतदान कर्मी मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करवाएंगे। मतदान कर्मियों में रिजर्व सहित 4984 मतदान कर्मी है मंदसौर विधानसभा में 15 पिंक बूथ,मल्हारगढ़ में पांच, सुवासरा में 10 एवं गरोठ में 10 पिंक बूथ बनाए गए हैं।
1133 मतदान केंद्रों पर 4532 मतदान कर्मी करवाएंगे मतदान की प्रक्रिया पूर्ण
WhatsApp Group
Join Now