जावद :- अब जावद क्षेत्र के हर खेत में गांधी सागर का पानी पहुंचेगा और खेतों में हरियाली छाएगी। इस योजना पर काम चल रहा है। जावद क्षेत्र को कोई परिवार अछूता नहीं है, जिसने भाजपा सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ नहीं लिया हो या नहीं ले रहा हो। यह सब आपके द्वारा भाजपा को दिए गए वोट से संभव हुआ है।
कांग्रेस के पास विकास का कोई विजन नहीं
यह बात भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार 10 नवंबर को ग्राम श्री पुरा, कुथली, लाल पुरा, जाट, लुहारिया जाट, मुकेरा, राजौर, उमर राणाखेडा, जेथलिया में जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से कही। उन्होने कहा कि जावद क्षेत्र में 2318.65 लाख की 65 नल जल योजनाओं, 2849.67 करोड़ की 56 सड़कों, 350 धार्मिक स्थलों पर सुधार, 50 बांधों का भू-जल सुधार, धार्मिक एवं सामाजिक, चिकित्सा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जबकि कांग्रेस के पास विकास का कोई विजन नहीं है।
भाजपा भेदभाव रहित योजनाएं चला रही
सखलेचा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अगड़ा-पिछड़ा और अल्पसंख्यक के नाम पर समाज को बांटने का काम किया है। अभी भी जातियों के विवाद में फंसाने का काम कांग्रेस कर रही है। जबकि भाजपा भेदभाव रहित योजनाएं चला कर देश में विकास और समृद्धि लाना चाहती है।
आपके वोट से गौरव मिला
उन्होंने कहा कि आपके वोट से ही जावद क्षेत्र के बच्चों को डिजिटल शिक्षा, जावद क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड, बिना किसी भेदभाव के किसान भाईयों को सम्मान निधि, बहनों को सम्मान निधि, कोरोना के बाद से निःशुल्क राशन, भादवा माता से चडोल तक सड़क, रनगढ घाट का निर्माण और अनेक विकास कार्य हुए हैं। आपके वोट से ही जावद क्षेत्र के बच्चों को जेईई और नीट की परीक्षाओं में भागीदार होकर सफलता हासिल करने का गौरव मिला है।
विकास कराया, युवाओं को रोजगार मिला
सखलेचा ने कहा कि कांग्रेस शासन में सड़कों की हालत खराब थी और बिजली नहीं मिलती थी। अब चकाचक सड़कें बन गई है और बिजली भी पूरी मिल रही है। डेढ साल तक कमलनाथ की सरकार रही, लेकिन छोटे-छोटे दुकानदारों के खिलाफ रासुका के प्रकरण बना कर परेशान किया। जबकि भाजपा की शिवराज सरकार ने जावद क्षेत्र के नयागांव, मोरका एवं केसर पुरा में 25 करोड़ रुपये खर्च की औद्योगिक विकास कराया है। जिससे युवाओं को रोजगार मिला है। श्रमिक एवं गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन, 100 रु महीना में घरेलू बिजली, विद्यार्थियों को अव्वल आने पर टेबलेट और स्कूटी, किसानों को महज 1156 रु. में छह माह तक थ्री फेज बजिली। सोसायटियों से बिना ब्याज के क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि दी जा रही है।