सरवानिया महाराज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

सरवानिया महाराज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

सरवानिया महाराज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, नपा अध्यक्ष रूपेंद्र जैन ने किया ध्वजारोहण, प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ शानदार आयोजन

सरवानिया महाराज :- नगर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, उमंग और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः प्रभात फेरी से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने आकर्षक झांकियां सजाकर और देशभक्ति गीतों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी हरिया भेरू चौक और बस स्टैंड होते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँची। जहा विद्यालय परिसर में राष्ट्रगान के साथ नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन द्वारा तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी और उनकी टीम ने तिरंगे को सलामी दी। नगर परिषद उपाध्यक्ष रामलाल राठौर ने मुख्यमंत्री संदेश वाचन किया।
नपा अध्यक्ष रूपेंद्र जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसने देश को मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रदान की। यह दिन हर भारतवासी के लिए गौरव का प्रतीक है। अध्यक्ष ने नगर में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि सरवानिया महाराज नगर परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम स्थान पर रही। नगर में अधूरे पड़े मंदिरों का जीर्णोद्धार नगर परिषद द्वारा करवाया गया स्कूलों के आसपास अव्यवस्थित रोडियों को हटवाया गया। शीघ्र ही स्कूल ग्राउंड के पास दुकानों का निर्माण कर नगर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

ALSO READ -  जन शिक्षा केंद्र झांतला पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न।

इसके बाद सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नगर परिषद की ओर से सभी स्कूल के बच्चों को प्रशंसापत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को बैडमिंटन उपहार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम संचालन विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार गुर्जर और देवी सिंह देवड़ा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सीएमओ राकेश चौहान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री शिवम पुरोहित मंडल, अध्यक्ष अर्जुन माली, उपाध्यक्ष भूपेश कुमार देवड़ा, पूर्व उपाध्यक्ष घीसालाल मकवाना, संकुल प्राचार्य रामकरण मीणा, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्मिता नागदा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य कारूलाल मेधवाल, पार्षद प्रतिनिधि, नगर परिषद टीम, पुलिस प्रशासन, शिक्षक शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

नगर में विभिन्न स्थानों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे पुलिस चौकी पर प्रातः 7 बजे चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी द्वारा. प्राथमिक सहकारी संस्था पर प्रातः 7:30 बजे शाखा प्रबंधक कुलदीप जैन द्वारा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रातः 8 बजे डॉ. संदीप शर्मा द्वारा. नगर परिषद भवन पर प्रातः 8:30 बजे नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन द्वारा किया गया।

पूरे आयोजन के दौरान चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी और उनकी टीम मुस्तैद रहे और बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *