पेयजल आपूर्ति स्रोतों की साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर नल-जल स्वच्छता अमले ने किया निरीक्षण।

पेयजल आपूर्ति स्रोतों की साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर नल-जल स्वच्छता अमले ने किया निरीक्षण।

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

पेयजल आपूर्ति स्रोतों की साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर नल-जल स्वच्छता अमले ने किया निरीक्षण।

टंकियों की सफाई कर पानी के सेंपल लिए लेब भेजें जायेंगे।

सरवानियां महाराज। जिला कलेक्टर हिमांशु चंन्द्रा ने गुरुवार को जल विभाग और स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ नगर निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर साफ और स्वच्छ जल वितरण के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को कलेक्टर नगरीय विकास एवं जिला परियोजना अधिकारी पराग जैन के निर्देश के तहत नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह जैन ने परिषद में जल प्रदाय योजना और स्वच्छता प्रभारी की बैठक लेकर शहर में पेयजल आपूर्ति के समस्त स्रोतों की प्रतिदिन मानीटरीग करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगी पेयजल टंकियों की साफ सफाई कर ड्रिंकिंग वाटर के सेंपल लेब भेजनेव पेयजल टंकियों स्त्रोतों के आसपास गंदगी नहीं रखने के साथ साथ सार्वजनिक प्याऊ एवं इसके आसपास सफाई पर ध्यान रखे जाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश चौहान को दिये। इसके साथ शहर में स्थित शीतल जल सप्लाई करने वाली संस्थाओं से भी सप्लाई किए जा रहे पानी के सेंपल लेब भेजें जायें। स्वच्छता के साथ साथ कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें, ब्लिचिंग पावडर, एलम तय मानक अनुसार पानी फिल्टरेशन में डाला जाना सुनिश्चित करे। इसके बाद एक्शन में आए सीएमओ राकेश चौहान, जल प्रदाय योजना प्रभारी भंवरसिंह राणावत, सफाई दरोग़ा विजय दुर्गज ने वाटर सप्लाई स्रोतों का निरीक्षण किया। नल-जल योजना के कर्मचारियों ने पानी की टंकियों की सफाई कर सेंपल कलेक्ट किए । सीएमओ राकेश चौहान ने नल-जल विभाग के साथ में आर ओ वाटर प्लांट श्रीराम शीतल जल से पानी का सेंपल लिया जिसे लेब भेजा जा रहा हैं।नगर परिषद अमले ने पिछले दिनों मोरवन वाटर वर्क्स कुएं से लगाकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक कि साफ सफाई कर सेंपल लेब भेज दिए थे। इसके साथ ही शहर में स्थित वाटर कलेक्ट कुआं और ट्युबवेल अन्य स्त्रोतों की साफ सफाई करवाई गई है। पाइप लाइन लिकेज की सुचना पर शिघ्र लिकेज सुधार करवाया जा रहा है।

ALSO READ -  दस बीघा खेती वाले किसान से भी ज्‍यादा पशुपालन से कमा रहे है नीमच के पृथ्‍वी धाकड़

परिषद ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नगर परिषद ने पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार कि जानकारी या शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9039597740 जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कार्यालय समय में जल से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *