प्रतापगढ़ बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष कमल मीणा बहुजन समाज पार्टी जिला प्रभारी हमीनुर खान पठान साहब द्वारा चलो गांव कि ओर अभियान

प्रतापगढ़ बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष कमल मीणा बहुजन समाज पार्टी जिला प्रभारी हमीनुर खान पठान साहब द्वारा चलो गांव कि ओर अभियान

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष कमल मीणा बहुजन समाज पार्टी जिला प्रभारी हमीनुर खान पठान साहब द्वारा चलो गांव कि ओर अभियान

राजस्थान प्रतापगढ़ जिले कि छोटीसादड़ी तहसील के अम्बावली ग्राम पंचायत के छान कलां गांव में मीटिंग का आयोजन किया गया जहां पर गरीब जनता को आज भी अपने हक अधिकारों से वंचित रखा गया है गांव में लोगों ने बताया कि स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है कई लोगों के पेंशन नहीं मिलती है विकलांग व्यक्ति वरदद बूढ़े होने के बावजूद भी कई लोगों के रहने के मकान नहीं होने के बावजूद भी बीपीएल मकान नहीं होने के बावजूद भी मकान नहीं मिले हैं कई लोगों को राशन पानी नहीं मिलता गांव में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी चौकी पर पुलिस नहीं रहती जिससे गांव में आए दिन चोरी चकारी हो रही है लोग कुएं से मोटर निकाल कर ले जा रहे हैं लोगों के घर के ताले तोड़कर के नगदी भी ले जा रहे हैं नालियां नहीं होने के कारण कीचड़ की समस्या भी हो रही है कई लोगों को सरकारी शौचालय भी नहीं मिले कई लोगों के मकान के पट्टे भी नहीं मिले इस प्रकार से आज आजादी के 78 वर्षों बाद भी आम जन अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं इसके लिए बहुजन समाज पार्टी गौर निंदा करती हैं मीटिंग के वक्त बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष कमल मीणा जिला प्रभारी अमीनुर खान पठान साहब एवं सभी कार्यकर्ता मौजूदथे

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *