09 दिनों बाद अस्थायी रूप से स्थगित हुआ राणा पुंजा भील चौराहा आंदोलन

09 दिनों बाद अस्थायी रूप से स्थगित हुआ राणा पुंजा भील चौराहा आंदोलन

मंदसौर

Shares

09 दिनों बाद अस्थायी रूप से स्थगित हुआ राणा पुंजा भील चौराहा आंदोलन

प्रशासनिक आश्वासन के बाद समाज ने दिखाया संयम पर मांगें यथावत

मंदसौर। नगर मंदसौर में वीर शिरोमणि राणा पुंजा भील के सम्मान में चौराहा स्थापना नामंकरण एवं मूर्ति अनावरण की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 09 दिवस बाद समाज द्वारा अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया। यह धरना पूर्णतः शांतिपूर्णए लोकतांत्रिक एवं संविधान सम्मत रहा जिसमें समाज के लोगों ने अनुशासनए संयम और कानून व्यवस्था का पूरा पालन किया। धरने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से हुई चर्चाओं एवं प्राप्त आश्वासनों साथ ही नगर की शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समाज ने यह निर्णय लिया कि आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया जाए। समाप्त नहीं। समाज संगठन की ओर से प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद मंदसौर से यह स्पष्ट अपेक्षा रखी गई है, कि नगर पालिका परिषद की आगामी बैठक में राणा पुंजा भील चौराहा का प्रस्ताव रखा जाए। प्रस्ताव पर समयबद्ध निर्णय लिया जाए मूर्ति अनावरण की स्पष्ट तिथि घोषित की जाए चौराहा चयन के बाद सीन बोर्ड नाम पट्ट की अनुमति दी जाए बैठक में समाज के 05 प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए समाज ने स्पष्ट किया है, कि यदि तय समय.सीमा में ठोस एवं लिखित कार्यवाही नहीं होती है। तो संविधान प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत प्रशासन को पूर्व सूचना देकर पुनः शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन शुरू किया जा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी। यह आंदोलन किसी व्यक्ति या दल के विरोध में नहीं बल्कि इतिहास सम्मान और जनभावना के समर्थन में है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *