सरवानियां में पानी पर सतर्कता, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, दोनों पानी की टंकियों की सफाई करवाई।

सरवानियां में पानी पर सतर्कता, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, दोनों पानी की टंकियों की सफाई करवाई।

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

सरवानियां में पानी पर सतर्कता, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, दोनों पानी की टंकियों की सफाई करवाई।

वाटर सप्लाई लाइनों में लिकेज मिलने पर कर रहे हैं हाथों हाथ ठीक।

सरवानिया महाराज। इंदौर में दुषित पानी से हुई मौतों के बाद से ही सरवानियां में पानी पर सतर्कता बरती जा रही है ।
प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही है पारा न्युनतम स्तर पर पहुंचने की कगार पर है ऐसे में इंदौर के भागीरथपुरा में दुषित पानी से हुई मौतों के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। इन मौतों ने पुरे प्रदेश की पंचायतों नगर परिषद नगर पालिका और नगर निगम तक को अलर्ट मौड़ पर ला दिया है । प्रदेश के आला अफसरों की आंखें जल सप्लाई के स्रोतों लाइनों तथा अन्य व्यवस्थाओं की निगेहबानी कर रही है कि कहीं कुछ गड़बड़ी ना हो जाए।
शहर के नल जल प्रभारी भंवरसिंह राणावत ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में पानी सप्लाई की व्यवस्था के साथ साथ पाईप लाईन लिकेज पर हाथों हाथ ठीक कर ध्यान रखते हुए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं पानी सप्लाई की दोनों टंकीयो की साफ सफाई करवाई गई है। इसके साथ ही शहर में सप्लाई किए जा रहे पानी के सेंपल तथा मोरवन वाटर वर्क्स कुएं के साथ साथ ट्यूबवेल सरवानिया स्थित कुएं एवं दोनों पानी की टंकियों तथा ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के सेंपल लेब भेजें गये है।

न.प अध्यक्ष रुपेन्द्र सिंह जैन ने बताया कि शहर में सभी जल सप्लाई की लाइनों में लिकेज का पता लगा कर तत्काल ठीक करने तथा जल सप्लाई के सभी स्रोतों की साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं। हमारा प्रयास है कि साफ एवं स्वच्छ जल शहरवासियों को मिले। सीएमओ राकेश चौहान ने बताया कि शहर के पानी सप्लाई स्रोतों से लिए गए सेंपल को लेब टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। लगातार शहर में वितरित किए जाने वाले पानी और व्यवस्था पर नल जल कर्मचारियो द्वारा ध्यान रखा जा हैं और साफ स्वच्छ जल वितरण के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *