जैन एलीट क्लब द्वारा 160 कंबलों का निःशुल्क वितरण किया गया
मंदसौर। जैन एलीट क्लब द्वारा शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद परिवारों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य के अंतर्गत ग्राम पारदीखेड़ा (जग्गाखेड़ी) में क्लब द्वारा लगभग 160 कंबलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर क्लब के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक अपूर्व डोसी, डॉ अभिजित जैन, नमन जैन एवं अध्यक्ष हितेश भंडारी, सचिव सम्यक जैन, उपाध्यक्ष दीपांशु कर्णावट, कल्चरल सेक्रेटरी सिद्धार्थ मुरडीया, एवं महिला सदस्य मुनमुन डोसी और शुभी जैन मौजूद रहे। साथ ही समाज सेवक मनोहर गुर्जर (लालघाटी) एवं शुभम जैन (किटीयानी) ने भी घर घर साथ चल कर इस आयोजन में क्लब सदस्यों का सहयोग किया।
क्लब सदस्यों ने टीम बनाकर घर-घर जाकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुँचाए, जिससे असहाय एवं गरीब परिवारों को कड़ाके की ठंड में राहत मिल सके। जैन एलीट क्लब द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की क्षेत्र में सराहना की गई।
क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक एवं सेवा कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।
