प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सडक सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालको को यातायात नियमो की पालना के लिये की गई समझाइश।
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ गजेन्द्र सिंह जोधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह द्वारा “सडक सुरक्षा अभियान” के तहत शहर के गाधी चौराहे धरियावद नाका जीरो माईल चौराहे पर वाहन चालको को यातायात नियमो की पालना करने के लिये समझाइश की गई प्रतापगढ पुलिस की आमजन से अपील है किः- 01 वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट / सीट बेल्ट का प्रयोग करे 02 शराब या अन्य नशे की हालत मे वाहन ना चलाये 03 तेज गति से वाहन ना चलाये। 04 गलत दिशा में वाहन ना चलाये। 05 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तमाल ना करे। 06 वाहन का अधिकतम लोड निर्धारित सीमा के अनुसार ही रखे ओवरलोडिंग न करे। 07 मार्ग परिवर्तन या लेन परिवर्तन करते समय संकेत जरूर दे। 08 वाहन के पिछे साफ और प्रदर्शित होने वाले रेड लाइट, संकेत लगाए। 09 यातायात नियमो की पालना करे।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
