हनीट्रैप के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

हनीट्रैप के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एंव रामेश्वर लाल वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में प्रवीण टांक पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हनीट्रेप के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरणः- दिनांक 04.01.2025 को प्रार्थी ने रिपोर्ट पेश की कि मुझ प्रार्थी को मुल्जिमानो द्वारा डरा धमका कर 60000 रूपये रोकड व डेढ लाख रूपये का स्टाम्प लिखवाकर हनी ट्रेप के मामले में फंसाकर रूपये हड़प लेना बाबत रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रकरण संख्या 05/2025 धारा 308(2), 3 (5) बीएनएसदर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण में अब तक मुल्जिम तेजप्रताप पिता तुफान बंजारा निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेडा भानुप्रताप उर्फ भानु डोली पिता विजयराज निवासी जावेद दरवाजा निम्बाहेडा, श्रीमति सना उर्फ मुमताज पत्नी असलम निवसी नीमच, असलम पिता वजीरशाह मुसलमान निवासी हडक्याखाल थाना जीरन हाल नीमच मप्र व तुफान पिता राजु बंजारा निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.11.2025 को प्रकरण में वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र पिता विनोद राठौड निवासी अलीराजपुर एमपी हाल इन्द्रा कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा की तलाश कर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
ALSO READ -  हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली का हुआ आयोजन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment