बेरोजगार सेना का धरना समाप्त, तहसीलदार ने कार्यवाही का दिया आश्वासन

Shares

बेरोजगार सेना का धरना समाप्त, तहसीलदार ने कार्यवाही का दिया आश्वासन

मंदसौर। जिला मुख्यालय महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड पर तीन दिन से धरना देकर भुख हड़ताल कर रहे बेरोजगार सेना के नेता वकिल बंजारा का आन्दौलन कल मंगलवार को समाप्त हो गया। धरना स्थल पर पुलिस प्रशासान के साथ मुख्यमार्यपालक मजिस्ट्रेड तहसीलदार ने धरना पर बैठे लोगो को समझा और धरना समाप्त हूआ। बेरोजगार सेना का यह धरना-प्रदर्शन 5 अक्टूबर से महाराणा प्रताप बस स्टैंड मंदसौर में भूमाफिया के खिलाफ होकर प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग कि जा रही, पुलिस कि मौजुदगी मे तहसीलदार ने ज्ञापन लेकर अध्यक्ष वकील बंजारा को दूध पिलाकर अनशन तुड़वाया। आश्वासन दिया है कि जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी और दोषी भूमाफिया पर लगाम लगाई जाएगी। भुख हड़ताल धरना स्थल पर लक्ष्मी पति होकम सिंह संतीत नाका अचानक बेहोश हो गई जिसे जिला चिकित्सालय उपचार्राथ ले जाया गया। बेसुघ महिला के साथ बेरोजगार सेना के कई पदाधिकारी ने सहयोग किया। भुख हड़ताल धरना प्रदर्शन स्थल पर मंगलवार को प्रदेश अध्यक्षः वकील बंजारा, पूर्व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षः हनीफ पठान, प्रदेश कोषाध्यक्षः विरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रभारीः अभिमन्यु शर्मा, प्रदेश संगठन अध्यक्षः रघुवीर दास बैरागी, प्रदेश महामंत्रीः कयुम कुरेशी, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्षः भुपेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षः प्रकाश जाट, प्रदेश उपाध्यक्षः राजेश गरासा, मंदसौर जिला अध्यक्षः दिनेश कुमार प्रजापति, महिला मोर्चा जिला अध्यक्षः तब्बसुम बी, जिला महामंत्रीः तुलसीराम पंवार, सीतामऊ तहसील अध्यक्षः अंकित सेन, बेरोज़गार सेना के सदस्यः फूल सिंह बंजारा, सोदन ठाकुर आदी मौजुद थे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment