कुएं में डूबने से 17 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम — परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मनासा। मंगलवार सुबह कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम मोकड़ी में उस समय हृदयविदारक घटना घट गई जब 17 वर्षीय बिंदिया पिता राधेश्याम बंजारा की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बालिका सुबह घर से पशुओं को खेत पर बांधने के लिए निकली थी, इसी दौरान वह अचानक कुएं में गिर गई। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर कुकडेश्वर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा अस्पताल भेजा गया।ग्रामीणों ने बताया कि बिंदिया मिलनसार और हंसमुख स्वभाव की थी, उसके मातापिता उसी की मन्नत पूरी होने पर आशीर्वाद लेने रामदेवरा गए हुए है, जिसकी जानकारी उनको दे दी है, उसकी असमय मौत से पूरे गांव में गम का माहौल छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे मोकड़ी गांव में सन्नाटा पसर गया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार घटना दुर्घटनावश हुई बताई जा रही है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।