नेशनल लोक अदालत में समझौते के बाद 3 वर्ष अलग रहकर हुए एक

नेशनल लोक अदालत में समझौते के बाद 3 वर्ष अलग रहकर हुए एक

मध्यप्रदेश

Shares

नेशनल लोक अदालत में समझौते के बाद 3 वर्ष अलग रहकर हुए एक,133 प्रकरणों में 180 व्यक्तियों को मिला लाभ,विभिन्न प्रकरणों में 36 लाख रुपए से अधिक राशि की हुई वसूली।

बड़वानी -पानसेमल/खेतिया।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री महेन्द्र कुमार जैन तथा विशेष न्यायाधीश/नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष/ न्यायाधीश खेतिया,नीलम खटाना ने नेशनल लोक अदालत के दौरान अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों की सहमति से लंबित प्रकरणों के समझौते करवाए।प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार आयोजित लोक अदालत के कुल 133 प्रकरणों के निराकरण हुआ जिसमें राजस्व,बैंक रिकवरी सहित अन्य प्रकरणों में ₹ 36,95,125 की वसूली की गई तथा प्रकरणों के समझौते के बाद 180 व्यक्तियों को लाभ मिला है।नेशनल लोक अदालत में दंपति में समझौता हुआ जो कि 3 साल से अलग रह रहे थे। दंपति के बीच न्यायाधीश नीलम खटाना एवं अधिवक्ताओं द्वारा आपसी सुलह एवं मध्यस्थता स्थापित करवाई।समझौते के बाद लाभान्वित पक्षकारों से पौधारोपण भी करवाया गया। इस दौरान न्यायाधीश खेतिया नीलम खटाना,अभिभाषक संजय पटेल,मनोज,वर्मा दिनेश जोशी,सचिन पाटील, कपिल शाह,शेख जमील मंसूरी,प्रीतम जाधव,गौरव सोनी संजय पंडित शिखा गौरे,कोमल सोनी एवं न्यायालय स्टाफ सहित बैंक, नगर परिषद व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

ये भी पढ़े – उमंग दिवस पर हाई स्कूल उमर में आयोजित हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम

Shares
ALSO READ -  खानदानी परंपरा को जीवित रखने की जद्दोजहद करता बहरुपया समाज भगवान से लेकर हर तरह का सॉन्ग कर करते हैं लोगों का मनोरंजन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *