पॉलिथीन मुक्त होगी सब्जीमंडी - सफाई व्यवस्था को सुद्रण बनाने नपाध्यक्ष

पॉलिथीन मुक्त होगी सब्जीमंडी – सफाई व्यवस्था को सुद्रण बनाने नपाध्यक्ष

नीमच

Shares

पॉलिथीन मुक्त होगी सब्जीमंडी – सफाई व्यवस्था को सुद्रण बनाने नपाध्यक्ष

सीएमओ व सभापति ने सफाई अमले से चर्चा कर बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

पॉलिथीन मुक्त सब्जी मंडी व अतिक्रमण पर रहा फौकस

नीमच! शहर की सफाई व्यवस्था को सुद्रण बनाने, सब्जी मंडी को पॉलिथीन मुक्त करने व जलभराव में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने जैसे मुख्य मुद्दों को लेकर बुधवार प्रातः नीमच नगर पालिका कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया व स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति मेंप्रभारी स्वास्थअधिकारी,स्वच्छता निरीक्षक व पर्यवेक्षको की बैठक लेकर उनसे वन टू वन चर्चा की और कहां कि बारिश के यह दो माह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है! शहर में अतिक्रमण मुक्ति मुहिम चला कर जहां भी नालियों पर अतिक्रमण करने के कारण जल निकासी में बाधा रही है, वहां अतिक्रमण हटाकर नाली को अतिक्रमणमुक्त करे ताकि जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो! साथ ही सब्जी मंडी को पॉलिथीन मुक्त करने अभियान चलाएं और पॉलिथीन के बड़े विक्रेताओं के यहां भी कार्रवाई करें! शहर में सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों तथा सड़कों पर निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ के भी चालानी कार्रवाई पुनः प्रारंभ करें! बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने जब सीएमओ श्रीमती बामनिया से कहा कि शहर में सब्जी मंडी से सबसे ज्यादा पॉलिथीन घरों में जाता है इसलिए सब्जी मंडी को नो प्लास्टिक झोन घोषित करना है तो श्रीमती बामनिया ने कहा कि हम सब्जी मंडी को नो प्लास्टिक जोन घोषित करने के लिए सब्जी मंडी में पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाकर स्व सहायता समूह की बहनों को तैनात करेंगे जो जरूरतमंदों को कपड़ों की थैली उपलब्ध कराएंगी! बैठक में जब स्वच्छता पर्यवेक्षको ने बताया कि कार्यवाही के दौरान अनेक जनप्रतिनिधियों व प्रभावी लोगों द्वारा हमें कार्रवाई करने से रोका जाता है, इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती बामनिया ने कहा कि अगर ऐसा कोई भी मामला आता है तो आप उनसे हमारी बात कराये किंतु कार्रवाई को निरंतर जारी रखें! श्रीमती चोपड़ा ने निर्देश दिए की गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रति सोमवार को मेरे समक्ष प्रस्तुत करें! बैठक में सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश को गौशाला भिजवाने, सब्जी मंडी में पशुओं का प्रवेश रोकने काऊ कैचर लगवाने पर भी चर्चा हुई! बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती बामनिया ने कहा कि शहर में सफाई कार्य के दौरान कोई भी कर्मचारी अगर कचरा जलाते अथवा कचरे को नाली में सरकाते पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी! बैठक में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक श्री भारत सिंह भारद्वाज, श्री भेरूलाल अहीर, श्री अविनाश घेँघट,श्री गोपाल नरवाले, स्वच्छता विभाग के प्रभारी लिपिक श्री शुभम उपाध्याय, श्री पीयूष शर्मा एवं समस्त स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे!

ALSO READ -  टीबी मुक्त रथ ने ग्राम निरधारी एवं ग्राम दमदम में भ्रमण किया

ये भी पढ़े – श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट ने झुग्गी बस्ती में किया चॉकलेट बिस्किट व फल फ्रूट का वितरण !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *