श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट ने किया भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत !

Shares

श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट ने किया भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत !

नीमच – श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रचारक चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में नया बाजार भोजू चोराहे नीमच में शहर के प्रमुख स्थानों से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा में रथ पर विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ जी को पुष्पमाला अर्पित कर सभी कार्यकर्ता बंधुओ ओर सर्व समाज के संयोजक श्री शैलेश जी जोशी को सनातनी धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया जाकर भगवान श्री जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त कर यात्रा में सम्मिलित सभी भक्तजनों एवं महिला मातृशक्तियों पर पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत !

इस अवसर पर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रचारक चंद्रशेखर जायसवार,प्रदेश अध्यक्ष स्नेहलता राजावत सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीमती आशा सांभर (जैन), प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राणा , प्रदेश संगठन मंत्री मोहन यादव, प्रदेश सचिव चंदप्रकाश (मोमू) लालवानी, जिला अध्यक्ष रोहित माली,जिला प्रचारक दिलीप लालवानी, जिला उपाध्यक्ष लोकेश खरे,जिला प्रभारी रोहित नरवाले, मिडिया प्रभारी गिरधारी यादव,समाज सेवी अशोक जौहरी (ठेकेदार),
केवल साहु,करण नकवाल, शशांक सार्स, गब्बर यादव,आदि उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – जनकपुर में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित- 83 मरीजों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

Shares
ALSO READ -  कुकडेश्वर में पीपल माता की पूजा अर्चना: आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment