डॉक्टर बिलाल सा के सानिध्य में हुआ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का अगाज !

डॉक्टर बिलाल सा के सानिध्य में हुआ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का अगाज !

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

डॉक्टर बिलाल सा के सानिध्य में हुआ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का अगाज !

रतनगढ़ – ग्रामीण जनों के नेतृत्व में सीजन 2 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हाई सेकेंडरी मैदान रतनगढ़ में बतोर मुख्य अतिथि के रूप में फिजियो थेरेपी क्लिनिक रतनगढ़ संचालक व राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ भाजपा के प्रदेश सह सचिव डॉक्टर बिलाल साहब की उपस्थिति में सर्वप्रथम दोनों टीमों के खिलाड़ियों आलोरी गढ़वाल व रतनगढ़ से हाथ मिलाकर उनका उत्सव वर्धन के साथ टास करा खेल की रस्म अदा की जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अलोरी गड़वाल की टीम ने 8 ओवर में 68 रन बना रतनगढ़ टीम को जीत के लिए 69 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में रतनगढ़ टीम 66 रन बना मात्र दो रनों से पराजित हो गई मैच बहुत ही रोमांचक स्थिति में कभी इधर तो कभी उधर होता रहा अंत तक दोनों टीमों की सांस ऊपर नीचे होती रही और आलोरी गड़वाल के गेंदबाजों की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत आरोली गड़वाल ने इस मैच को महज 2 रनो से जीत लीया मैच के बाद बधाईयों का दौर शुरू हुआ और मंच पर विराजमान अतिथि डॉकटर बिलाल साहब व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनंदन जी छिपा ने दोनों टीमों को बधाई दे उनका उत्सव वर्धन किया !

इस अवसर पर आयोजन समिति के निजाम खान, हरिओम बैरागी, गोलू छापरीबंद, हर्षित टेलर, ऋतिक छापरीबंद, मंगल शर्मा, शफीक खान, मुख्तियार खान, दीपक सोलंकी, बाबा, आशीष व्यास बेस्ट बेस्टमैन मारुति साइकिल, दिनेश टेलर आदि उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – कृषि मंडी में व्याप्त किसानों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल मिला एसडीएम से

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *