महामाया मोड़ी माताजी का दानपात्र सभी सदस्यों की उपस्थिति खोला गया।

Shares

नीमच जिला मुख्यालय – समीप ग्राम मोड़ी स्थित सुप्रसिद्ध आरोग्यधाम महामाया मोड़ी माताजी का दानपात्र सभी सदस्यों की उपस्थिति खोला गया।

जिसमे 191790 रुपए की दान राशि निकली। मंगल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भंडार लगभग एक माह में हल्का पटवारी दीपक बनोधा की उपस्थिति में खोला गया।

जिसमे दान राशि 191790 रूपये निकली। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष मुकेश पाटीदार कोषाध्यक्ष युवराज सिंह राठौड़, सचिव वीरम सिंह सिसोदिया, मंगल राठौर ,घनश्याम राठौर अमरु माराज नेपाल सिंह जी निपानिया आत्माराम शर्मा, रतन लाल मालवीय दिनेश मेघवाल, प्रहलाद पंवार सुंदरलाल व्यास शांतिलाल चौकीदार आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – मनासा में कुश्ती महादंगल हुआ प्रारम्भ पहलवानो ने बताए दाव पैच

Shares
ALSO READ -  सिंगोली में रस बधाई के साथ ही सम्पन्न हुए 5 दिवसीय महाशिवरात्रि के आयोजन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment