सिंगोली में आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा

सिंगोली में आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

सिंगोली में आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा

मुस्लिम समुदाय ने नमाज के बाद दिया ज्ञापन

सिंगोली:- पहलगांव आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार को सिंगोली कस्बे के मुस्लिम समुदाय में भी गुस्सा दिखाई दिया, जब आतंकवाद के खिलाफ मस्जिदों में तकरीर और नमाज के बाद ज्ञापन के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद की गई।
शुक्रवार शाम प्राप्त जानकारी के मुताबिक जूमे की नवाज के दौरान जहां कस्बे की दोनों मस्जिदों में तकरीर के साथ आतंकवादी गतिविधियों की मुखालफत की गई। वहीं नमाज के बाद पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोपहर 2 बजे बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा मौन जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय जाकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को ज्ञापन दिया गया। तथा आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को सरेराह फांसी देने और आतंकवाद को पोषित करने वाले देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की गई। इस दौरान आतंकवादी हमले में शहीद हुए सभी 26 लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इससे पूर्व ज्ञापन का वाचन करते हुए मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठजन मोहम्मद रफीक मंसूरी ने कहा बताया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता आतंकवादी किसी भी धर्म में मजहब का हो सकता है। मुस्लिम समुदाय कभी भी आतंकवादी गतिविधियों का न तो पक्षधर रहा है, और न कभी रहेगा। हम मुस्लिम समुदाय के लोग आतंकवाद के खिलाफ की जाने वाली हर कार्रवाई पर सरकार के साथ है।
इस मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर रईस खान, मस्जिदों के पेश इमाम और कमेटी के सभी मेंबरान, दीगर इदारों के ओहदेदार और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।

ALSO READ -  सफाई जनसेवको की नियुक्ति को लेकर नगर पालिका स्वास्थ सभापति को सौंपा ज्ञापन !

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – सीएम राईज शासकीय उ.मा.वि. सरवानिया महाराज में पुण्यश्लोका, लोकमाता अहिल्याबाई की तीन सौ वी जयन्ती के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियाँ सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *