कुकड़ेश्वर में श्री रामनवमी पर श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली भव्य भगवा रैली

कुकड़ेश्वर में श्री रामनवमी पर श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली भव्य भगवा रैली

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

कुकड़ेश्वर में श्री रामनवमी पर श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली भव्य भगवा रैली

श्री रामनवमी के पावन अवसर पर कुकड़ेश्वर नगर में आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। राम भक्तों ने मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कुकड़ेश्वर के तत्वावधान में एक भव्य भगवा रैली का आयोजन किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और जय श्रीराम के नारों के साथ निकली यह रैली पूरे नगर को राममय कर गई।

रैली की शुरुआत शाम 5 बजे लालबाई फूलबाई मंदिर से हुई, जिसमें नगर के अनेक युवा, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए। सभी श्रद्धालु भगवा ध्वज के साथ नाचते-गाते, जयघोष करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए राम मंदिर, चौधरी मोहल्ला पहुंचे।
जो शाम को 7:00 बजे
वहाँ पर महा आरती का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

यह आयोजन नगर में भाईचारे, आस्था और सनातन संस्कृति की सशक्त झलक प्रस्तुत करता है

ये भी पढ़े –अष्टमी को मोडी माताजी आकर हजारो भक्तो ने माताजी एवं हवन के किए दर्शन

Shares
ALSO READ -  कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *