अष्टमी को मोडी माताजी आकर हजारो भक्तो ने माताजी एवं हवन के किए दर्शन

Shares

अष्टमी को मोडी माताजी आकर हजारो भक्तो ने माताजी एवं हवन के किए दर्शन

मोडी। :- ग्राम मोड़ी के समीपस्थ एवं जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आरोग्य स्थल श्री महामाया मोड़ी माता मंदिर पर शनिवार सांय काल महाअष्टमी के पावन पर्व पर चैत्र नवरात्र में दूर-दराज से आने जाने वाले सैकडो भक्तो ने पैदल चलकर महामाया मोडी माताजी के दर्शन किए। एवं प्रतिवर्षानुसार इस 23वें वर्ष भी नवरात्र की महाअष्टमी को प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने भी लगभग 9 किलो मीटर दूर आरोग्य स्थल श्री महामाया मोडी माताजी पैदल चलकर मोडी खेड़ा माताजी के दर्शन कर क्षेत्र में सुख, शांति,एवं समृद्धि की कामना की। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, अंकित जैन मोड़ी ,कुलदीप बोहरा ने हवन यज्ञ के दर्शन करके धन्य हुए। मोडी माता जी मंदिर प्रांगण को आकर्षण विद्युत साज, सज्जा से सजाया गया। साथ ही मंदिर परिसर पर नारायण सोमानी, मंगल राठौर, कुलदीप बोहरा, राहुल सिसोदिया, श्याम सारडा, सुरेश प्रजापत, श्यामाबाई प्रजापत, हेमलता प्रजापत, माया पाटीदार, अनिका पाटीदार सहित जावद, मोडी, पालराखेडा, ढलोपा, सेमली, मोरवन, जावी, बरखेडा कामलिया, मोरका, सेगवा, महेशपुरिया, बावल, रतनपुरिया, चोकानखेडा, लालपुरा, तारापुर, मेंढकी, उम्मैदपुरा, खोर, सरवानिया महाराज सहित आसपास क्षेत्र के हजारो भक्तजन,सहित महिला पुरूष मौजूद थे।

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – भेरूलाल खदेड़ा केसरिया हिंदू वाहिनी के उज्जैन संभाग प्रभारी नियुक्त !

Shares
ALSO READ -  शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मंदसौर द्वारा 5 सुत्रीय जनहितेषी मांगों को लेकर मंदसौर तहसीलदार को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment