प्रहलाद पटेल मुर्दाबाद, प्रहलाद पटेल इस्तीफा दो इस्तीफा दो जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेस जनों ने प्रहलाद पटेल का जिला मुख्यालय पर पुतला फूंका
शहर ब्लॉक व ग्रामीण ब्लॉक के नेतृत्व में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला फूंका गया
मंदसौर – पिछले दिनों एक सभा में मध्यप्रदेश शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा एक निंदनीय बयान दिया गया जिसमें उनके द्वारा जनता द्वारा सरकार से की जाने वाली मांगों को भीख मांगना बताया गया । इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस व मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के मंत्री मंत्री प्रहलाद पटेल का विरोध स्वरूप पुतला फूंका गया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ व प्रदेश की मोहन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मंत्री प्रहलाद पटेल के दो पुतले जलाए गए । पुतले जलाने से पहले जिला कांग्रेस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वह मंत्री प्रहलाद पटेल का इस्तीफा मांगा । पुलिस के वाटर कैनन के प्रयोग के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो पुतले फूंक दिए ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिया गया बयान घोर निंदनीय है ऐसे बयान जनप्रतिनिधि को पद पर रहते हुए नहीं देना चाहिए । लोकतंत्र में जनता हमारे लिए सर्वोपरि है । चुनाव में हम इसी जनता के हाथ जोड़ते हुए वोट मांगते हे पर सत्ता में बैठ जाने के बाद जब जनता मांगों को लेकर हमारे पास आती है तब उनकी मांगों का हमें निराकरण करना चाहिए ना कि उन्हें अपमानित करना चाहिए । मंत्री प्रहलाद पटेल को जनता से माफी मांगनी चाहिए । इस अवसर पर श्री जैन ने आगे कहा कि यदि मंत्री प्रहलाद पटेल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से पूरे जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किए जाएंगे ।
पुतला दहन के कार्यक्रम के इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीयो में सर्वश्री महेंद्र सिंह गुर्जर, जगदीश धनगर,प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त मंदसौर नीमच जिला मीडिया प्रभारी समर सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा,मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा,जिला कांग्रेस पदाधिकारीयो में सर्वश्री कांतिलाल राठौर ,अजय लोढ़ा ,सुरेंद्र कुमावत, राजनारायण लाड़, सुनील बसेर, अनूप जोशी, माजिद चौधरी, जगन्नाथ पटेल, मुर्तजा घड़ीयाली,कमलेश जैन,शमशु भाई,लक्ष्मण मेघनानी, जितेंद्र सोपरा,संजय नाहर, राजेश फरक्या, विजय सिंह सिसोदिया ,विनोद शर्मा ,वहीद जैदी, विश्वास दुबे,बाबू सब्जी फरोश, मंदसौर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी,मोर्चा संगठन में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर, अजजा जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार, महिलाओं में श्रीमती अंजू तिवारी , अनीता भदोरिया,वर्षा सांखला, कुमकुम सिसोदिया, नेहा कनकमाल जैन ,मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री रमेश बिजवानी, नितेश सतीदासानी, दशरथ राठौर,अजय सोनी, विजय जैन,पंकज जोशी साथ ही इस अवसर पर एनएसयूंआई के पुर्व जिला अध्यक्ष राजेश सोलंकी, राजेंद्र सेठिया, मनोहर नाहटासंजय जैन,अमीन खान, श्याम साल्वी,अक्षय सेठिया, राकेश सेन,गगन माली, शैलेश माली, बबलू माली, एनएसयूआई के नेता हरीश पाटीदार, सम्यक जैन,यश श्रीवास्तव,दुर्गा शंकर धाकड़, दुर्गेश चंदेल, शंकर लाल मालवीय आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।सभी कार्यकर्ताओं का आभार ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा ने माना ।
राजनारायण लाड़
प्रवक्ता – जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर मध्यप्रदेश
ये भी पढ़े – सत्ता के अहंकार में मोटे हो रहे भाजपाइयों को जनता अब लगने लगी है भिखारी – समर सिंह