जरुरतमंदों को एक कॉल में रक्तदान देने के लिए तत्पर रहते हैं- भोई

Shares

जरुरतमंदों को एक कॉल में रक्तदान देने के लिए तत्पर रहते हैं- भोई

प्रतापगढ़ जिले में संस्था कई है लेकिन एक संस्था ऐसी भी हैं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ब्लड देकर नया जिवनदान देती है जी हां प्रतापगढ़ शहर की महादेव मित्र मंडल अहिर मोहल्ला की टीम जिसके संस्थापक हैं अनिल भोई जिन्होंने अपनी टीम के जितेन्द्र सांखला को फोन कर जरुरतमंद दलोट निवासी श्री पाल पाटीदार को पैर में मौच के कारण ब्लड की कमी थी जिससे संस्था के सदस्य ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर ब्लड डोनेट किया भोई ने बताया कि इनकी संस्था द्वारा पूर्व में भी कहीं निशुल्क कैंप लगाकर ब्लड डोनेट किया गया है और जरूरतमंदों को एक फोन पर ब्लड डोनेट करते रहते हैं

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – एनडीपीएस प्रकरण में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment