देश में पूंजीपति वर्ग लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं – नटराजन
मैं ऐसा कोई कार्य नहीं करूंगी जिससे पूरे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मान कम हो – नटराजन
जिला कांग्रेस के नेतृत्व में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन का सम्मान समारोह सम्पन्न
मन्दसौर । जिला मुख्यालय पर ज़िले भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज तेलंगाना राज्य की प्रभारी बनाए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गांधीवादी नेता पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन का स्वागत, सम्मान समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर किया गया । जिले भर से आए कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगह मंच लगाकर सुश्री नटराजन का स्वागत सत्कार किया । इस स्वागत सम्मान कार्यक्रम में पूरे संसदीय क्षेत्र मंदसोर नीमच जिले के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए ।
इस अवसर पर गांधीवादी नेता पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के मार्ग पर चलने वाला व उनके विचारों को अंगीकार करने वाला ही गांधीवादी कहलाता है । वर्तमान समय में देश में एक चुनौती बनकर उभरी है वह चंद पूंजी पति घरानो की राजनीति में दखलअंदाजी का होना ,जो देश के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है । यह पूंजीपति वर्ग अपने फायदे के लिए लोकतंत्र को मजबूत करने वाली शक्तियों को कमजोर कर रहा है । हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा । यह समस्या आज पूरे विश्व फैल चुकी है, पूरे विश्व में किस देश में कौन सी सरकार आएगी इसको पूंजीपति अभी वर्तमान में तय कर रहे हैं । अगली सदी कौन सी होगी वह हिंद स्वराज की होगी । कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । सुश्री नटराजन ने कहां की देश में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए इस सरकार को कोई परवाह नहीं पूरे देश में कॉर्पोरेट हावी है । वर्तमान परिस्थितियों से लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में भी कार्यकर्ता पार्टी के साथ खड़ा है वही असली कांग्रेस कार्यकर्ता है,मैं भी एक कार्यकर्ता हूं । सुश्री नटराजन ने कार्यकर्ताओं के स्वागत सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं आपके स्वागत,सम्मान से अभीभूत हूं आपके मान सम्मान को कभी कम होने नहीं दूंगी ।
स्वागत सम्मान समारोह के इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक सिर्फ विपिन जैन ने कहा कि मैं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करता हूं कि सामान्य परिवार से आने वाली व छात्र राजनीति से शुरुआत कर यहां तक पहुंचने वाली मंदसौर संसदीय क्षेत्र की शख्सियत सुश्री मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना राज्य का प्रभार दिया में आशा करता हूं कि सुश्री नटराजन के नेतृत्व में तेलंगाना राज्य में कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो कर दूसरी बार तेलंगाना राज्य में सरकार बनाएगी । इस अवसर पर मंदसौर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे श्री दिलीप गुर्जर ने कहा कि राजनीति में अक्सर लोग पैसा बना लेता हे पर मीनाक्षी जी ने पैसा नहीं बनाया वरन पार्टी के हर आदेश पर संगठन में कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत बनाया । वर्तमान समय में पार्टी संगठन में नए व्यक्तियों को जिम्मेदारी मिलेगी । पार्टी संगठन का अब छोटे चुनाव पर ज्यादा फोकस होगा, पार्टी फिर से मजबूत हो कर उभरेगी । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ने कहा गीता में लिखा है कर्म करो कर्म करोगे तो फल मिलेगा पर आज राजनीति में लोग कर्म करने से पहले फल चाहते हैं पर बिना कर्म के इस दुनिया में फल नहीं मिलता है चाहे वह कौन सा भी क्षेत्र हो । सुश्री मीनाक्षी जी ने पार्टी में अच्छे कर्म किए उसी के फल स्वरुप उन्हें तेलंगाना राज्य का प्रभार देखकर बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने उनको सौंपी है । हर नेता व कार्यकर्ता कि नियत और नीति में ईमानदारी होनी चाहिए तभी वह आगे बढ़ता है ।
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सुश्री मीनाक्षी नटराजन का जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में उनका स्वागत जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने शाल, प्रतीक चिन्ह,फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत सम्मान किया गया । वही दूर-दूर से आए कार्यकर्ताओं ने फूलमाला, प्रतीक चिन्ह, बुके भेंट कर स्वागत किया । इस स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी में सर्वश्री महेंद्र सिंह गुर्जर, परशुराम सिसोदिया, सोमिल नाहटा , मुकेश पोरवाल निडर,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, मनजीत सिंह टुटेजा, सुवासरा विधानसभा से प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार, जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री मो. हनीफ शेख, अजहर हयात मेव, गोविंद सिंह पवार, डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा, अजय लोढ़ा, शंकर लाल पाटीदार,भुवनेश्वर सिंह, भोपाल सिंह सोलंकी,मोर्चा संगठन अध्यक्ष गण में सर्वश्री बद्रीलाल धाकड़, रूपल संचेती, दीपक सिंह गुर्जर, नगर पालिका मंदसौर में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी, ब्लॉक अध्यक्षगण में सर्वश्री अनिल शर्मा सुरेश पाटीदार कृपाल सिंह सोलंकी, विकास दसोरा, गोपाल विश्वकर्मा, ईश्वरलाल धाकड़, बसंतीलाल सोलंकी ,साथ ही सुनील मिश्रा ,राहुल जैन मुकेश यादव आदि ने भी इस अवसर पर संबोधित किया । साथ ही इस अवसर पर जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री ओम सिंह भाटी, किशन लाल चौहान,मो.खलील शेख, खलील पठान, तुलसीराम पाटीदार, जितेन सोपरा,असगर मेव,आदित्य पाटील, विनय राजोरिया ,तरुण खींची, राजनारायण लाड़,मुरली चिचानी, रामेश्वर जामलिया, नागेश्वर चौहान, रविंद्र पाटीदार,अहमद नूर मंसूरी, धर्मेंद्र शर्मा, फारूक गल्ला , नन्दराम गुर्जर, राजेश फरक्या, कमलेश सोनी, चौथमल गुप्ता, रामचंद्र पाटीदार, माजिद चौधरी, आसिफ छिपा, नीलम वीरवाल, साबिर इलेक्ट्रीशियन,आरिफ बेग, सुरेंद्र कुमावत, कमलेश जैन, गुलनवाज खान, दूल्हे सिंह, लियाकत मेव, अनिल बोराणा,विजेश मालेचा, इशरत शेख, समरथ गुर्जर, शमशु भाई, शीतल भूटानी, योगेश जोशी ,भानपुरा नगर परिषद अध्यक्ष शिव भानपिया, मोर्चा संगठन अध्यक्ष गण में सर्वश्री अनीश मंसूरी ,निर्विकार रातडिया, अभिषेक पाटीदार, अंसार मंसूरी,
महिला पदाधिकारी में सुश्री इष्टा भाचावत,श्रीमती अंजू तिवारी राखी सत्रावाला,नम्रता सत्रावाला ,अनीता भदोरिया, वर्षा सांखला,अनीता खोकर, नेहा कनकमल जैन,सुनीता जादौन,रुखसार गोरी, कमरूनिशा अंसारी, योगिता बैरागी,जानकी यादव साथी इस अवसर वरिष्ठ नेता मोहनलाल गुप्ता,यूनुस मेव,कन्हैया लाल पाटीदार , राजेश सोलंकी, सुनील गुप्ता, महेश पाटीदार,वर्दीचंद मेघवाल, सुरेश खाचरानिया,हनुमान सिंह राठौड़,साबिर मदारी, गोपाल विजयवर्गीय ,घीसालाल जाट,बालाराम गुर्जर, विजय जैन,रमेश ब्रिजवानी ,अजय सोनी, अजय मारू, नितेश सती दासानी, दशरथ राठौर, पंकज जोशी,राम प्रसाद फरक्या, महेश गुप्ता, प्रीतम पंचोली, राजेश खींची, अभिषेक जैन, श्याम साल्वी, आरिफ अंसारी, सादिक गोरी, अमीन खान, शैलेंद्र गोस्वामी, सुभाष जैन, मनीष चौहान, युवराज सिंह सिसोदिया मनोज श्रीमान, दिनेश नायमा धाकड़,कन्हैयालाल कुमावत, मनोहर गुर्जर, राकेश सेन, शिशुपाल व्हील,भागीरथ श्रीमाल, सम्यक जैन, भंवरलाल कुमावत छगनलाल तेली मुन्नालाल हरवा सुंदरलाल सुनार्थी,जगदीश मालवीय , अजीत सिंह शक्तावत,मूलचंद प्रजापत, राजकुमार कुमावत,शुभम जैन, अशांशु संचेती, दुर्गाशंकर धाकड़,मोहनपुरा गोस्वामी,रवि भटेवरा, दुर्गेश चंदेल, सावन मकवाना, आसाराम कुमावत ,अक्षय सेठिया ,गोकुल गुर्जर, रमेश भाटी, मुकेश कुमावत ,हुसैन मेव,भारत सिंह, आदर्श जोशी, सुभाष बागड़ी राजेंद्र गुप्ता ,केतन तिवारी, बबलू गुर्जर,मनीष मेहर आदी इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस सचिव सुनीता बंडी ने किया आभार जिला कांग्रेस कार्यालय मंत्री सुनील बसेर ने माना।
ये भी पढ़े – दमनकारी नीति के खिलाफ बिजली कम्पनी के अधिकारी हुए लामबंद