हिंदू जागरण मंच ने मनाई शिवाजी महाराज की जन्म जयंती !
नीमच – मां भारती के वीर सपूत, आसाधरण पराक्रमी,कुशल रणनितीकार,हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक,भारतीय स्वाभिमान व सुशासन के प्रतीक हिंदू सम्राट शिवाजी महाराज की बढ़ती हुई शक्ति से चिंतित होकर मुगल बादशाह औरंगजेब ने दक्षिण में नियुक्त अपने सूबेदार को उन पर चढ़ाई करने का आदेश दिया लेकिन शिवाजी की ताकत के आगे उसको मुंह की खानी पड़ी ऐसे देश भक्त वीर शहीद शिवाजी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर हिंदू जागरण मंच नीमच के द्वारा पिपली चौक नीमच सिटी पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर शिवाजी महाराज अमर रहे भारत माता की जय घोष के साथ उनकी जन्म जयंती मनाई गई !
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के अधिवक्ता जिला सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव, महिला आयाम प्रमुख पूजा यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित नरवाले, अनिल कुशवाह, केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार, शशी कूमार कल्याणी पार्षद वार्ड नं 38, नगर कार्यकारिणी सदस्य आशीष बनोधा,रोहित
जायसवार,देवेश चनाल, लोकेश खरे सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज जन उपस्थित रहे !
ये भी पढ़े – एकीकृत शा मा वि भादवामाता मे कक्षा 8वी के छात्र / छात्राओं एवं स्थानातरित हुई शिक्षिकाओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ।