मामला जावद में महात्मा गांधी मूर्ति स्मारक की दीवार ध्वस्त कर परिसर को क्षत विक्षत करने का

Shares

मामला जावद में महात्मा गांधी मूर्ति स्मारक की दीवार ध्वस्त कर परिसर को क्षत विक्षत करने का

कांग्रेसजनों में गहन आक्रोश, कलेक्टर से मिल सौंपा ज्ञापन, बोले नहीं करेंगे बर्दाश्त, दोषियों पर हो कार्यवाही

नगर परिषद जावद के जिम्मेदारों के कहने पर पीडब्ल्यूडी विभाग कर रहा अनैतिक कार्य-

सिंगोली:- जावद में महात्मा गांधी मूर्ति स्मारक की दीवार ध्वस्त कर परिसर को क्षत विक्षत करने का मामले को जावद क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की धरोहर के साथ किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि व अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। किसी भी रूप में महात्मा गांधीजी का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। आक्रोशित कांग्रेसजन गुरुवार 30 जनवरी को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर जावद में महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करने के बाद वे सभी नीमच कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां जावद में महात्मा गांधी मूर्ति स्मारक परिसर को सुरक्षित रखने हेतु क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण पाटीदार व जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजीत कांठेड़ की प्रमुख उपस्थिति में कलेक्टर से मिलकर विस्तृत रूप से चर्चा की व उन्हें ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग भी की। जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में लिखा गया कि जावद में बस स्टेण्ड पर करीब 45 वर्ष पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसके चारो और बाउण्ड्रीवाल (दीवार) बनी हुई है। नगर में पी.डब्लू.डी. विभाग स्मारक स्थल के दक्षिणी और सड़क का निर्माण कर रही है जिसका की कोई ओचित्य ही नहीं है। नगर परिषद जावद के कहने में आकर पी.डब्लू.डी. विभाग ने गांधी प्रतिमा स्मारक की दक्षिणी दीवाल ध्वस्त कर दी व पूरा परिसर क्षत विक्षत कर दिया इसकी कोई पूर्व अनुमति भी नही ली गई। गांधी चौराहे पर पहले से सड़क पूरी चौडी रही है। इसके विस्तार की कोई आवयश्कता नहीं है। किंतु जानबूझकर सड़क चौड़ीकरण करने की आड़ में गांधी स्मारक को नष्ट किया जा रहा है। तथा परिसर को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस संबंध में कांग्रेस की ओर से पांच दिन पूर्व अनुविभागीय अधिकारी जावद को ज्ञापन भी दिया गया था। उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने मांग की है कि गांधी प्रतिमा स्मारक स्थन को पूर्ववत रखा जाये उसके परिसर को सड़क बनाने की आड़ में छोटा व नष्ट नहीं किया जाए। जो दीवार ध्वस्त की गई उसे पूर्ववत जहां थी वहीं बनाई जाय। गांधी स्मारक के सम्मान व महत्व को बरकरार रखा जाए। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जावद ओमप्रकाश राव, शौकीन पटेल, राजेश राठौर, शौकीन धाकड़, महेश चौधरी, महेश यादव, पंकज एरन, दिनेश पाटीदार, प्रहलाद टेलर, मानवेंद्र सिंह चुंडावत सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – नयागांव टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment