बाल केबिनेट मे बाउंड्रीवाल, सीमेन्ट कांक्रिट तथा फर्नीचर की मांग

Shares

बाल केबिनेट मे बाउंड्रीवाल, सीमेन्ट कांक्रिट तथा फर्नीचर की मांग

अमर शहीद नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती मनाई गई

मदसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगाँवमाली मे अमर शहीद नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती मनाई गई। पराक्रम दिवस पर बाल केबिनेट के प्रधानमंत्री अंकित सुर्यवंशी कक्षा पांचवी द्वारा शाला में कमियों को चिन्हित कर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर सीमेट को कांक्रिट तथा पेवर ब्लॉक लगवाए जाए। पालक को अवगत कराया और उनके मांग को पालक संघ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ दो पत्र बनवाए, पस्ताव पारित करवाएं गये। पालक संघ अध्यक्ष किरण मालवीय तथा उपाध्यक्ष हेमन्त सुनार्थी ने पद्रेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत सरपंच को पत्र लिखकर मांग की है। मंदसौर सीतामउ हाईवे के समीप स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल का निर्माण कर सीमेट को कांक्रिट तथा पेवर ब्लॉक लगवाए जाए। साथ ही दुसूर मांग पत्र में सभी क्लब एनजीओ तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा संगठनो से मांग की है कि शाला में बच्चो के बैठने के लिए फर्नीचर तथा पेयजल हेतु वाटर कुलर तथा खेल मैदाना मे 7 सीमेंट कुर्सियाँ लगवाई जाए जिसने शाला की सभी अधो संरचना पूर्ण हो सके। इस अवसर पर किरण मालवीय देश हेमते सुनार्थी, मधु सुनार्थी अमृतलाल सुर्यवंशी, रेखा माली, विनिता जैन, हेमते सुनार्थी तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष पारिख सर उपस्थित थे। यह जानकारी हेमते सुनार्थी ने दी।

ये भी पढ़े –जय बापू, जय भीम, जय संविधान 27 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ की मंडलम प्रभारीयो की वैठक संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment