जिला चित्सालय के ब्लडबैंक में भारी भ्र्ष्टाचार कांग्रेसनेताओ ने कलेक्टर से की शिकायत।

Shares

जिला चित्सालय के ब्लडबैंक में भारी भ्र्ष्टाचार कांग्रेसनेताओ ने कलेक्टर से की शिकायत।

मल्हारगढ़ । इन्दिरा गांधी जिला चिकित्सालय के ब्लडबैंक में भारी भ्र्ष्टाचार होरहा है इस आशय की शिकायत शुक्रवार को कांग्रेश नेता परशुराम जी सिसोदिया के नेतृत्व में मल्हारगढ़ ब्लाक कांग्रेश अध्यक्ष अनिल शर्मा युवा कांग्रेस नेता राहुल अहीर नारायणगढ़ ने कलेक्टर श्री मति अदिति गर्ग से भेंट कर बताया कि जरूरत मंद व्यक्ति ब्लड लेने जाता है तो उसकी रशीद बनाकर उससे राशि लेकर राशिद को निरस्त कर राशि रख ली जा रही है इस प्रकार की पूर्व में भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।कांग्रेसनेताओ ने इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग करी।
कलेक्टर श्री मति गर्ग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच कराने की बात कही ।

ये भी पढ़े –गनेड़ीवाल ट्रस्ट द्वारा वितरित ई-रिक्शा की कीर्ति वैश्विक स्तर पर पहुंची

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment