बजरंग सेना द्वारा राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया

Shares

बजरंग सेना द्वारा राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया

मन्दसौर तिलक नगर अभिनंदन कालोनी में स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर के सामने परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया बजरंग सेना के विशाल माली ने बताया की बजरंग सेना अभिनंदन द्वारा राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पुर्ण होने पर बुधवार रात्रि को 8 बजे भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायिका कृतिका मालवीय इटारसी ने खाटु वाले श्याम तेरे नाम हजार व आ गया मैं दुनिया तेरी छोड़ कर लेने आजा खाटू वाले बाबा श्याम सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी विष्णु परिहार ने भी गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की जिसमें बाबा श्याम के एक से एक बढ़कर भव्य भजन प्रस्तुत किए जब तक भजन संध्या का आयोजन चलता रहा जय श्री राम जय श्री खाटू श्याम के जयकारे लगते रहे व आतिशबाजी होती रही देर रात तक कृतिका मालवीय इटारसी व विष्णु परिहार ने भजनों की प्रस्तुति से ठंड में समां बांधी रखी इस अवसर पर बजरंग सेना प्रमुख विशाल माली अध्यक्ष अनिल गुर्जर अंकित सिंह चौहान दिपू यादव रवि माली देवीलाल माली सावन शर्मा संतोष सिंह दिपक रामावत ललित सोलंकी करण शुक्ला गोपाल देवड़ा उपस्थित थे,

ये भी पढ़े – पराक्रम दिवस पर निकाली स्कूली बच्चों ने रैली, 100 डेज टीबी अभियान की जानकारी की सांझा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment