सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम का विद्या मिलन समारोह संपन्न

सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम का विद्या मिलन समारोह संपन्न

मंदसौर

Shares

सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम का विद्या मिलन समारोह संपन्न

महावीर सागर को पिकनिक स्थल के रूप में  विकसित करने की मांग

विधायक विपिन जैन ने आश्वासन दिया  

मंदसौर। रविवार को श्री जैन स्थानक जीवागंज श्री दिवाकर मूल जैन तप भवन, मन्दसौर पर सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम के वीर पुत्रों का विद्या मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वीर पुत्र जयम की कोर समिति, कार्यसमिति के सदस्यगण एवं समस्त वीर पुत्र सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंदसौर विधायक विपिन जैन, संप्रेरक सुरेन्द्र लोढ़ा और संवाहक प्रदीप कीमती, राजमल गर्ग उपस्थित थे।  कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में तीर्थंकर महावीर स्वामी सागर जो कि वर्ष 2002 में असितत्व में आया था लेकिन आज तक विकसित नहीं हो पाया। कार्यक्रम में वीर पुत्र जयम  के संप्रेरण श्री सुरेन्द्र लोढा ने इस विषय को सदन में सबके सामने रखा आपने बताया कि मंदसौर के बॉयपास स्थित मिर्जापुरा से डेढ किलोमीटर दूर भगवान तीर्थंकर महावीर स्वामी सागर बनाया गया था लेकिन वर्तमान में उस सागर तक जाने के लिए रास्ता नहीं है हमें इसके विकास का संकल्प लेना है।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि जो बातें श्री लोढा ने रखी उस पर जरूर आगे बढेगे। भगवान महावीर स्वामी सागर का विकास किया जायेंगा रास्ते को सुगम कर वहां पर पिकनिक स्पॉट विकसित किया जायेंगा। इसके साथ हीं आपने कहा कि वीर पुत्र जयम  के लिए मैं सदैव खडा हूं।
इस अवसर पर संवाहक श्री प्रदीप किमती ने कहा कि हमें हमारे उद्येश्यों को नहीं छोडना है जिस  उद्येश्य के लिए हमने वीर पुत्र जयम  का गठन किया है वह हमारे लिए बहुत जरूरी है। युवा वर्ग जोश के साथ वरिष्ठों के मार्गदर्शन में  समाज हित में अच्छे कार्य करें और समाज को आगे ले जाये।
पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा ने बताया कि महावीर सागर का निर्माण वर्ष 2002 में जब जिला कलेक्टर श्री अनुराग जैन के प्रयत्नों से साकार हुआ था। हमें उसका विकास करना है।
इस अवसर पर गांधीवादी चिंतक श्री प्रकाश रातडिया, श्री अनिल कियावत तथा श्री विजेन्द्र सेठी ने विचार व्यक्त किये। स्वागत भाषण श्री राजमल गर्ग ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अक्षय मारू ने किया तथा आभार सीए श्री विकास भंडारी ने माना।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सकल जैन समाज के अध्यक्ष दिलीप लोढा, नरेन्द्र मेहता, शांतिलाल बडजात्या, नंदकिशोर अग्रवाल, प्रो राजकुमार बाकलीवाल, रमेशचंद्र डालर, लोकेन्द्र धाकड, मनोहर नाहटा, अरविन्द कुमार मेहता, अशोक जैन चयन, प्रतीक राठौड़, संजय मुरडिया, विजय सुराणा, उमेश जैन भडका,अजितकुमार नाहर, जयकुमार बडजात्या, कनक पंचौली, अशोक मारू, प्रदीप जैन धारियाखेडी वाला, नवीन सगरावत, विनोद मेहता, अनिल बाफना, विजय श्रीमाल, आयुष डोसी, पंकज मुरडिया, कपिल भंडारी, नवीन सकलेचा, राकेश दुग्गड, पारसमल मेहता, नरेन्द्र कुमार मारू, विजयेन्द्र फांफरिया, अजित मारू, पवन जैन, अजय भंडारी, डॉ कपिल जैन, संदीप हीगढ़, नेहल चंडावला, शरद गांधी, रत्नेश कुदार, कोमल प्रकाश जैन, मंगलम डोसी आदि ने भाग लिया।

ALSO READ -  शंकुतला गर्ग ने समूह के माध्यम से प्राकृतिक जूस निर्मित कर आत्मनिर्भरता की मिसाल गढ़ी

ये भी पढ़े –डिगांवमाली में प्रतिभाओ का सम्मान, स्नेह भोज के साथ धुमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *