सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत यातायात जागरूकता रैली का आयोजन
नीमच – सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म0प्र0 में दिनांक 01-01-25 से 31-01-25 तक “ सडक सुरक्षा माह -2025 परवाह ” थीम अंतर्गत सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु दर 10 प्रतिशत तक कम करने के उददेश्य से लोगो को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक की अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं यातायात टीम द्वारा एनसीसी कैडेट के साथ यातायात जागरूकता रैली निकाली गई । यातायात जागरूकता रैली को पुलिस कंट्रोल रूम से माननीय विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार द्वारा हरी झण्डीे दिखाकर रवाना किया गया । रैली को रवाना करने से पूर्व अति पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन द्वारा सभी एनसीसी कैडेट एवं पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात के नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई गई । यातायात जागरूकता रैली कंट्रोल रूम से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन कंट्रोल रूम पर आकर समाप्त हुई । जागरूकता रैली में यातायात विभाग द्वारा यातायात जागरूकता रथ तैयार किया गया जो जिले के सभी अनुभागो में भ्रमण कर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा ।
यातायात जागरूकता रैली में थाना प्रभारी यातायात सुश्री उर्मिला चौहान , केंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान , थाना नीमच सिटी प्रभारी विकास पटेल , बघाना थाना प्रभारी निलेश अवस्थीत , सुबेदार सोनू बडगुर्जर, सुबेदार धर्मेन्द्रे सिंह गौर , सुबेदार सुरेश सिसोदिया एवं थाना यातायात का समस्तु स्टॉफ एवं कंट्रोल रूम का बल उपस्थित रहा ।
यातायात पुलिस
ये भी पढ़े – सांवलिया सेठ के दर्शन करने सुदामा के रूप में सैकड़ों श्रद्धालुओं पैदल निकले मंडफिया धाम के लिए