यातायात पुलिस नीमच द्वारा वाहन चालको फुल देकर किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक।
नीमच । पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया , नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान के कुशल नेतृत्व में एवं यातायात की टीम द्वारा यातायात नियमों को लेकर वाहन चालको से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की जाकर समझाईश दी गई ।
वर्तमान समय में वाहनों की बढती दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियमों के प्रति वाहन चालको जागरूक करने के उददेश्य से यातायात की पूरी टीम द्वारा चोपडा चौराहा पर वाहन को रोककर उन्हे नियमों का पालन करने की अपील की । साथ ही कार्यवाही के दौरान दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट लगाकर निकले उन्हे फुल देकर उनका सम्मान व यातायात के नियमो का पालन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किये वही बिना हेलमेट लगाये वाहन चालको को रोककर हेलमेट लगाने , दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी ना बैठाने , मोबाईल पर बात करते वाहन ना चलाने , व यातायात के नियमो के पालन करने की हिदायत दी । साथ ही चार पहिया वाहन चालको को रोककर मौके पर ही सीट बेल्ट लगवाये व समझाईश दी की जब भी चार पहिया वाहन चलाये सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाये इसमें उनका अपना बचाव है । इसके साथ ही ब्लैक लगी वाहनो को रोककर ब्लैक फिल्म उतरवाई गई ।
वाहनो की चैकिंग के दौरान यातायात द्वारा द्वारा 18 चालान बिना हेलमेट व 01 चालान ब्लैकक फिल्म कुल 19 चालान बनाकर 5900 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
अपील – यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करने एवं शहरवासियों से अपील की गई की अपने नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने नही देवे ।
यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अभी जनता को जागरूक कर रहे हैं।समझाईश दे रहे हैं। उसके बाद सख्ती दिखाते हुए चालानी कार्रवाई की जाएगी। अतः आम जनता से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।
आज की कार्यवाही में ट्रैफिक पुलिस नीमच के एएसआई अशोक मोड ए एस आई पी डी डोडियार, बृजेश परिहार प्रधान आरक्षक गोपाल सोनी सहित अन्य कर्मचारीयों का सहयोग सराहनीय रहा।
नीमच से इकबाल हुसैन की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – रातडिया कुड़ी वाले बालाजी पर यादव समाज के युवाओं ने किया महाप्रसादी भंडारा।