रातडिया कुड़ी वाले बालाजी पर यादव समाज के युवाओं ने किया महाप्रसादी भंडारा।
नीमच-गांव गिरदोडा यादव समाज के युवाओं ने नए साल के उपलक्ष में य रातडिया बालाजी मंदिर पर महाप्रसादी वह हनुमान चालीसा महा आरती का ढोल धमाकों के साथ आयोजन किया। और बाहर से आए,21 साधुओं को विशेष भोजन कराया गया वही संतो ने यादव समाज के युवाओं का धन्यवाद अभिवादन किया और ऐसे ही सनातन के लिए जागरूक रहने के लिए संकल्प दिलाया करीब 5 सालों से यादव समाज के युवा नए साल के उपलक्ष में भंडारा महाप्रसादी का आयोजन करते हैं। युवाओं ने बताया कि हम सभी हिंदू भाइयों से आग्रह करते हैं कि आपके बिना वजह शराब का सेवन नहीं करना चाहिए और इस कलयुग में भगवान बालाजी महाराज की भक्ति करनी चाहिए। । महा आरती के विशेष युवा, चेतन, विवेक, अभिषेक, पवन, हुकुम, मोहित, गोलू, बंटी, विशाल, राजेश, सुभाष विष्णु ललित, महेश नायक, आदि यादव समाज के युवा उपस्थित थे।
रातडिया कुड़ी वाले बालाजी पर यादव समाज के युवाओं ने किया महाप्रसादी भंडारा।
WhatsApp Group
Join Now