यश जैन धार्मिक संस्कार शिविर में बेगु S.D.M. मनस्वी नरेश ने की शिरकत
शिविर स्थल पर शिवरार्थी बच्चों से किया संवाद।
सिंगोली:- बेगूं नगर में आयोजित यश जैन मण्डल द्वारा आयोजित शिविर में सायं काल सेसन में अनुविभागीय अधिकारी श्री मनस्वी नरेश यश जैन मण्डल के आमंत्रण पर शिविर स्थल पहुंच कर शिविर में सम्मिलित हुए शिवरार्थी बच्चों से रूबरू होकर संवाद कर अनेक प्रश्नों के उत्तर दिए और जीवन में कैसे आगे बढ़ा जाए उस बारे में अपना अनुभव बताया साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर सारगर्भित बताये। बच्चों को अपने जीवन में केसे आगे बढ़ते रहना चाहिए उसके टिप्स दिए जिसे सभी ने सराहा।यश जैन मण्डल ने S.D.M. महोदया को राजस्थान प्रवृर्तनी श्री यशकंवर जी म. सा. की तस्वीर स्मृति चिन्ह स्वरूप भेट कर स्वागत किया । S.D.M. मनस्वी नरेश ने यश मण्डल द्वारा आयोजित संस्कार शिविर के लिए प्रशंसा की शिविर की सराहना करते हुए बताया कि यश जैन मण्डल का यह संस्कार प्रदान करने के कार्यक्रम को निरन्तर होते रहना चाहिए जिससे युवा पीढ़ी संस्कारी जागरूक और धार्मिक रहते हुऐ जीवन में कामयाब हो। यश मण्डल ने S.D.M. द्वारा शिविर में शिरकत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाने उनके सरल स्वभाव एवं कार्य करने की शेली की सभी ने भुरी भुरी प्रशंसा की है।
यह जानकारी दिलीप पिछोलिया सिंगोली द्वारा दी गई!
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सिंगोली नगरवासियों ने दी श्रृध्दांजलि