विश्वव्यापी स्तर पर हो आराध्या वेलफेयर सोसाइटी का नाम……..राष्ट्रीय संत मिथिलेश जी नागर!

विश्वव्यापी स्तर पर हो आराध्या वेलफेयर सोसाइटी का नाम……..राष्ट्रीय संत मिथिलेश जी नागर!

नीमच

Shares

विश्वव्यापी स्तर पर हो आराध्या वेलफेयर सोसाइटी का नाम……..राष्ट्रीय संत मिथिलेश जी नागर!

राष्ट्रीय संत के आतिथ्य में हुआ बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान !

नीमच – आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय नीमच परिसर में राष्ट्रीय संत श्री मिथिलेश जी नागर के मुख्य अतिथि के रूप में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान के कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाते हुए बताया कि आज जिला चिकित्सालय नीमच में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान एक सराहनीय पहल ओर अनुठा प्रयास है आज भ्रूण हत्या समाज में इतनी हो रही है अगर बेटी मां के गर्भ में हो तो सोनोग्राफी द्वारा उसे चेक कराकर उसको भ्रूण में ही मार दिया जाता है आज मैं आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की समस्त बहनों को साधुवाद, धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ऐसी अनूठी पहल कर के मातृ शक्तियों का सम्मान करने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का सराहनीय कार्य किया है इसी प्रकार आराध्या वेलफेयर सोसाइटी पर्यावरण के लिए निरंतर पौधारोपण का कार्य करती है जिस तरह से आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की समस्त बहनें सामाजिक कार्यों में लगी हुई है मैं नीमच शहर के आस पास की समस्त माता बहनों से निवेदन करता हूं कि आराध्या वेलफेयर सोसाइटी से जुड़कर के अपने-अपने गांव तक इस प्रकार के समाज सेवी कार्यो में अपना योगदान दें और इस आराध्या वेलफेयर सोसाइटी का नाम पूरे विश्व स्तर तक पहुंचे ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं!

इसी कड़ी में आराध्या संयोजिका एडवोकेट माया मीनू लालवानी अपनी संस्था द्वारा किए गए बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमने जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय संत श्री मिथिलेश जी नागर की उपस्थिति में जच्चा बच्चा वार्ड में पहुंचकर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को ड्राई फ्रूट्स,कंबल एवं मोतियों की माला से सम्मानित कर कार्यक्रम की बेला को निरंतर आगे बढ़ाया जिसमें हमें और बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को राष्ट्रीय संत श्री मिथिलेश जी नगर का आशीर्वाद प्राप्त हुआ !

ALSO READ -  जिला न्यायाधीश श्री मालवीय ने किया बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण

अंत में समाजसेवी मीना रोहिड़ा ने भी आराध्या के द्वारा निरंतर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम की सराहना की !

इस अवसर पर राष्ट्रीय संत श्री मिथिलेश जी नागर, आराध्या वेलफेयर सोसाइटी संयोजक एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी, समाज सेवी श्रीमती ज्योति रोहिड़ा, मीना रोहिणा रोहिणा, शोभना रोहिणा, जया आटवानी,पायल लालवानी, अंजली आसवानी, अंजली पहलजानी, जिया रायचंदानी, कविता मंगवानी,विक्की छाबड़ा, चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार, लोकेश खरे, मुकेश शर्मा, मुकेश जोहरी आदि उपस्थित रहे!

ये भी पढ़े – रंभावली में मनाया बड़े ही ठाट बाट से भगवान श्री पार्श्वनाथ जी का जन्म कल्याणक (पौष दशमी मेला) महोत्सव

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *