चाइम्स एविएशन अकादमी नीमच में निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर सम्पन्न
नीमच , मध्यप्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय नीमच के चिकित्सकों के दल ने शुक्रवार को नीमच के हवाई अड्डा परिक्षेत्र में संचालित चाइल्स एविएशन अकादमी में आयोजित नेत्र रोग परीक्षण एवं रोग निदान शिविर में 109 स्टाफ़कर्मियों का नेत्र परीक्षण किया नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्टाफ़कर्मियों की आँखों के परीक्षण के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया । गोमाबाई नेत्रालय नीमच के चिकित्सकों और सहायकों के दल ने अत्याधुनिक जांच उपकरणों के साथ अकादमी के स्टाफ सदस्यों के नेत्रों की सभी प्रकार की सघन जाँच की और नेत्र सुरक्षा को लेकर समुचित परामर्श एवं उपचार प्रदान दिया गया।
नेत्र परीक्षण के परिणामों अनुसार 13 व्यक्तियों को आँखों की अन्य जांच तथा बेहतर उपचार के लिए रैफर किया गया जिनका उपचार गोमाबाई नेत्रालय नीमच में होगा। शिविर के दौरान नेत्र परीक्षण प्रक्रिया के लिए समुचित सराहनीय प्रबन्ध किये गए थे । अकादमी प्रबंधन की ओर से शिविर के सफलतापूर्वक संचालत में पूर्ण सहयोग प्रदान किया और गोमाबाई नेत्रालय प्रदत्त सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े –साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन 6 जनवरी से कराड़िया महाराज में