मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा वह मंत्री गौतम दक के जन्मदिन पर विधानसभा बड़ी सादड़ी के बारावरदा मंडल ने किया रक्तदान
प्रतापगढ़ / प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक के 47 वे जन्मदिन अवसर पर बड़ी सादड़ी विधानसभा के बारावरदा मंडल के ग्राम पंचायत थडा में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एक प्रेस विज्ञप्ति में विमल लबाना ने बताया कि यह शिविर मैं 100 से ज्यादा यूनिट का रक्तदान किया गया जिसमें आसपास गांवों ने सहयोग किया गया रक्तदान शिविर में जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जी राव जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमराज कुमावत राधेश्याम जी बाबूजी भूमि विकास अध्यक्ष किशोर पाटीदार जिला परिषद सदस्य देवीलाल मेघवाल महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमला मिणा महामंत्री सूरज मीणा नरेंद्र लबाना अमृत राम मीणा दिनेश जी पाटीदार ईश्वर जी पाटीदार पंचायत समिति सदस्य पारस गायरी नरेंद्र पाटीदार मंडल उपाध्यक्ष श्याम लबाना दीपेंद्र सिंह चुंडावत सुशील शर्मा और कंवरलाल कुमावत सुरेश जी कुमावत मंडल मंत्री पिंटू बन्ना हेमू बना रणजीत सिंह किरण लबाना नंदलाल गुर्जर देविलाल गुर्ज महामंत्री दशरथ गायरी शुभम साहू मदन पाटीदार दिनेश पाटीदार आशीष आमेटा घनश्याम गायरि मंगल सिंह करण मीणा संजय देवीलाल लबाना संदीप लबाना संजय लबाना जसवंत लबाना सरपंच भेरूलाल मीणा मदन मीणा बंशीलाल मीणा सुनील हिंदू आदि उपस्थित रहे,,
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – बिजली का खम्भे तोडकर सरकारी सम्पति को नुकसान के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार