आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश पीपलखूंट में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

Shares

आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश पीपलखूंट में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

पीपलखूंट l पीपलखूंट में आचार्य 108 श्री सन्मति सागर जी महाराज के शिष्य और चतुर्थ पट्टाचार्य , प्राकृत ज्ञान केसरी , राष्ट्र संत आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश बहुत ही भव्य तरीके से हुआ।

श्री अरहनाथ जैन युवा संगठन के अध्यक्ष प्रदीप सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ का धर्म नगरी पीपलखूंट में भव्य मंगल प्रवेश के दौरान उमड़ा जन सैलाब देखा गया। श्री सकल दिगंबर जैन समाज पीपलखूंट के साथ पूर्व प्रधान अर्जुनलाल निनामा सहित पूरे क्षेत्र ने आचार्य श्री सुनील सागर महाराज ससंघ श्रीफल भेंटकर भव्य अगवानी की और जगह-जगह पाद प्रक्षालन किया। आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ का नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बेण्ड बाजों के भव्य मंगल प्रवेश हुआ।

तत्पश्चात मन्दिर जी में उपस्थित श्रद्धालुओं को आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ने प्रवचन दिए l इस दौरान आचार्य 108 श्री सुनील सागर महाराज जी ससंघ का आगामी चतुर्मास 2025 पीपलखूंट के लिए जैन समाज ने श्रीफल भेट किया l

श्री अरहनाथ जैन युवा संगठन के कोषाध्यक्ष सुदीप मुंगानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ मुनियों और आर्यिकाओं की आहार चर्या पीपलखूंट में सम्पन्न हुई।

आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ ग्राम पीपलखूंट से ग्राम सोबनिया , नया बोरिया, ग्राम गोठड़ा से होते हुए पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव ग्राम मुगांणा के लिए विहार चल रहा है। आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ का क्षेत्र में आगमन पर क्षेत्र सहित पूरे वागड़ क्षेत्र में खुशी की लहर है।

आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन सभा में जैन समाज के अध्यक्ष नगर सेठ नगेन्द्र घाटलिया , श्री अरहनाथ जैन युवा संगठन प्रदीप सेठ , राकेश वगेरिया , जयकुमार धीरावत , कान्तिलाल मईदावत , महावीर घाटलिया , सुनिल धीरावत , महावीर तलाटी , राजेश चंदावत , विनोद धीरावत, हितेश साबरिया सहित ग्राम मुगांणा , ग्राम बोरिया , ग्राम खमेरा , ग्राम पारसोला , ग्राम घाटोल सहित आस पास के कई गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थित रही।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – जुआ स्टटा खेलते हुए 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 34,000 रूपये, जुआ सटटा सामग्री, 08 मोबाईल फोन व 11 मोटरसाईकिल जब्त

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment