श्री नर्वदेश्वर शिव महापुराण कथा उपलक्ष में 1251 कलश की भव्य शोभा यात्रा निकाली

Shares

श्री नर्वदेश्वर शिव महापुराण कथा उपलक्ष में 1251 कलश की भव्य शोभा यात्रा निकाली

धारडी‌,,, कदवासा और महापुरा पूरण के बीच में सिमाड़ा के बालाजी के यहां पर श्री नर्वदेश्वर शिव महापुराण कथा श्रध्देय श्री गोपाल कृष्ण जी उपाध्याय मां कामाख्या धाम निशानियां सोयत कला के मुखारविंद से आज प्रारंभ हो रही है जिसकी भव्य कलश यात्रा 1251 कलश के साथ ग्राम माहुपुरा पूरण के बालाजी के यहां से कलश यात्रारवाना हुई जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए जगह-जगह ग्राम वासियों द्वारा फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया कलश यात्रा का और वहां से यात्रा डीजे के साथ नाचते गाते हुए सिमाड़ा के बालाजी नर्वदेश्वर महादेव पर पहुंची कथा का आयोजन सुतलिया परिवार महापुरा पूरण वालों की तरफ से रखा गया है आज लगभग जिसमें 7000 श्रद्धालुओं ने भाग लिया

ये भी पढ़े –अठाना में भी युवक को दो घंटे डिजिटल अरेस्ट कर छह हजार ट्रांसफर करवा दिए

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment