पहले लगाए झूठे आरोप, फिर जान से मारने की नीयत से किया हमला
राजेन्द्र पाटीदार ने किया सरपंच परमानंद धनगर पर प्राणघातक हमला, जिला अस्पताल में भर्ती
मंदसौर। समीपस्थ ग्राम सा लबाखेड़ा के सरपंच श्री परमानंद धनगर पर गांव के ही कुछ लोगों ने किया प्राणघातक हमला, सिर पर गंभीर चोंटों के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में वायडी नगर पुलिस ने गांव के सरपंच परमानंद धनगर की रिपोर्ट पर राजेन्द्र पिता बनवारीलाल पाटीदार, परमानंद पिता बनवारीलाल पाटीदार, लिलबाई पति बनवारीलाल पाटीदार, राजेन्द्र पाटीदार की पत्नी और परमांनद की पत्नी के विरूद्ध 296, 115(2),3, 51(2),3(5) बीएनएस 294,323, 506, 34 भादवि में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मामले में सरपंच परमानंद धनगर के पुत्र विनय धनगर ने बताया कि विगत दिनों मंदसौर में नारकोटिक्स विभाग का घेराव करने के लिए एक रैली निकाली गई थी, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा मीडिया को बयान दिया गया कि ग्राम साबाखेडा के सरपंच और अफीम मामलों के मुखिया परमानंद धनगर ने ग्राम के ही महेश पाटीदार से अफीम पट्टे का नामांतरण कराने के लिए रूपयों की मांग की थी। जब यह बात सरपंच परमानंद धनगर को ज्ञात हुई तो उन्होने महेश पाटीदार से कहा कि मैं तो किसी मामले में रूपये नहीं लेता, कोई भ्रष्टाचार नहीं करता तुम मुझे क्यों बदनाम कर रहे हो इस पर महेश पाटीदार ने कहा कि मैंने आपकों बदनाम नहीं किया और नाही इस प्रकार की कोई बात कही। तब सरपंच ने रैली का राजेन्द्र पाटीदार का विडियों बताया, जिसमें पाटीदार कह रहा है कि हमारे गांव के सरपंच और मुखिया परमानंद धनगर ने अफीम पट्टे के नामांतरण के लिए रूपये लियें है इस पर महेश पाटीदार ने राजेन्द्र पाटीदार को फोन और लगाया और कहा कि मेरा नाम क्यों ले रहे मैंने कब सरंपच साब के बारे में ऐसा कहा। इस पर राजेन्द्र पाटीदार ने परमानंद धनगर और महेश पाटीदार को मिलने बुलाया और उन पर प्राणधातक हमला कर दिया। हमले में परमानंद धनगर के सिर पर गंभीर चोटे आई उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुखिया और सरपंच के प्रभाव को धूमिल करने के लिए लगाए झूठे आरोप
सरपंच श्री परमानंद धनगर सरपंच होने के साथ साथ मुखिया भी हैं। किंतु वे ईमानदारी से अपना काम करते हैं और उनका गांव में प्रभाव भी है। इसी के चलते उनके खिलाफ कुछ विघ्न संतोषियों ने दुश्चक्र रचा, प्राणघातक हमले में गंभीर घायल श्री धनगर अस्पताल में भर्ती हैं। गांव साबाखेड़ा के प्रभावशील और आम नागरिकों ने इस मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाही की मांग की है।
ये भी पढ़े – घरेलू गैस के अवैध दुरूपयोग को रोकने के लिए की गई बड़ी कार्यवाही, 71 गैस सिलेंडर राजसात किए