मतदाता विशेष शिविर का आयोजन हुआ

Shares

मतदाता विशेष शिविर का आयोजन हुआ

महागढ़ विधानसभा क्षैत्र 228 मनासा के मतदान केंद्र क्रम 127 ,128,129,130 एवम 131 महागढ़ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने,हटाने एवम संशोधन करने हेतु 9 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त हुए। बीएलओ लालाशंकर कथिरिया ने गांव के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि शिविर का लाभ ले एवम अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जुड़वाए।

ये भी पढ़े – विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई

Shares
ALSO READ -  भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान सरवानिया मोरवन मंडल कार्यशाला बैठक सम्पन,
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment