अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ ने किया गुलाब की खेती का मुआयना!

Shares

अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ ने किया गुलाब की खेती का मुआयना!

नीमच – अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ औधौगिक ईकाई मजदूर संघ जिला नीमच की टीम द्वारा नीमच से 20 किलो मीटर के दायरे में स्थित ग्राम बासखेड़ा पहुंच कर गुलाब के फूलो की उपर्जन (खेती) का जायजा लिया साथ ही ग्रामीणों को इसमें लगने वाली इललीयो (कीड़े) से गुलाब के पोधौ के बचाव व रोकथाम की जानकारी से अवगत करा समय-समय पर कीट नाशक दवाईयों के छिड़काव के लिए प्रेरित किया गया ओर बचाव रक्षक टिप्स बताई गई ओर शासन प्रशासन से गुलाब की खेती पर मिलने वाले अनुदान की प्रोत्साहन राशि दिलवाए जाने पर चर्चा की !

इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ औधौगिक ईकाई मजदूर संघ के जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार,जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाणा (पार्षद वार्ड नं 8), समरथ राठौर, जगदीश बकरावत,बगदीराम गहलोत एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे!

ये भी पढ़े – कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी दीपावली पर बधाई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment