शनिवार को सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की ओर से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय विद्यालय के 29 विद्यार्थियों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करवाया गया
आरयूआईडीपी केप ईकाई के मनोज कुमार जाट ने विद्यार्थियों को परियोजना की जानकारी देते हुऐ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के भ्रमण के उद्देश्यों पर चर्चा की एंव सीवरेज प्रणाली के उपयोग रखरखाव व इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गयी कार्यक्रम में सपोर्ट इंजीनियर योगेश चौधरी एवं संवेदक खिलारी इन्फा प्रां. लि. के इंजि. मुकेश प्रजापत ने महिलाओं को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से तकनीकि जानकारी दी गयी व जलमल को किस तरह परिशोधित किया जाता हैं व उप चारित जल का उपयोग कहा किया जाएगा के बारें में जानकारी दी गयी इस कार्यकम में खिलारी इन्फा प्रां लि. के इंजीनियर मनीष शर्मा इशिका ग्वाला कमलेश रेदास एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू जी मंसूरी उप प्रधानाध्यापक महिपाल सिंह अध्यापक सुबोध कुमार मीणा नीता नागर एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया