आरबीआई कहता है- जानकर बनिये, सतर्क रहिये-नीरज थोरात

हरवार छात्रावास में शॉर्ट सर्किट सर्किट से लगी आग

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

हरवार छात्रावास में शॉर्ट सर्किट सर्किट से लगी आग

हरवार lll कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार करीब 5:30 अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिसमें ऑफिस में रखा सामान जलकर खाक हो गया कस्तूरबा गांधी विद्यालय में गुरुवार को 5:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई ऑफिस के अंदर है दूसरे कमरे में सो रही सहायक वार्डन आग के धुएं की गंध और कुछ फूटने की आवाज आए जिससे उनकी नींद खुल गई और अपनी और अपने 3 साल के बच्ची की जान बचाकर बाहर निकले घनी मत रही की कोई हनी नहीं हुई उसके बाद चौकीदार को और कर्मचारियों को उठाकर सो नंबर डायल कर पुलिस व जीरन से फायर ब्रिगेड बुलवाए फायर ब्रिगेड पहुंचे तब तक सहायक वार्डन और चौकीदार ने सतर्कता दिखाकर लाइट की मेंन सप्लाई सप्लाई बंद कर दी जिससे आग ऑफिस तक की सीमित रह गई और छात्रों को पीछे के गेट से दूसरी बिल्डिंग में भेज दिया जिससे एक बड़ा हादसा होते बचा वही फायर ब्रिगेड छात्रावास गेट के अंदर नहीं आ सके और अलग से आग बुझाने के लिए फाइबर आता है अभी फायर ब्रिगेड के पास नहीं था और 100 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए इसके बाद जलते हुए सामान हुए सामान अंदर से निकाल कर पानी की सहायता से आग पर काबू पाया गया और ऑफिस के अंदर कैमरे एलईडी बल्ब एलईडी प्रिंटर मशीन लैपटॉप सहित कई सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया उसके बाद अधिकारियों का वक्त अवगत कराया गया और मौके पर अधिकारी पहुंचे और जलकर खाक हुए सामान का पंचनामा बनाया

ALSO READ -  नवागत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा पहुंचे सिंगोली

हमें सूचना मिली उसके बाद हम छात्रावास पहुंचे और मौका स्थिति को दिखा जिस्म आग लगने की प्रथम दक्षता शॉर्ट सर्किट ही लग रहे हैं आगे पुलिस जांच करेगी
योगेश कंडारा B.A.c.

अचानक ऑफिस में धुएं की गंध आई और अंदर से कुछ फूटने की आवाज आई और मेरी नींद खुल गई आनंन फानन में मैं और मेरे 3 साल के बच्ची को लेकर जैसे तैसे अपनी जान बचाकर ऑफिस से बाहर निकली और सारे कर्मचारी को उठाकर 100 नंबर पर सूचना दी और सॉरी बच्चों को उठाकर पास है दूसरी बिल्डिंग में पीछे गेट से अंदर भेजो
सहायक वार्डन सोनू सफा

ये भी पढ़े – आरबीआई कहता है- जानकर बनिये, सतर्क रहिये-नीरज थोरात

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *